
Electrolyte किसे कहते हैं?
यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें आयन होते हैं जो विद्युत रूप से आयनों की गति के माध्यम से संचालित होते हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनों का संचालन नहीं करते हैं। इसमें पानी जैसे ध्रुवीय विलायक में घुले अधिकांश घुलनशील लवण, अम्ल और क्षार शामिल हैं।
Electrolyte किसे कहते हैं?
इलेक्ट्रोलाइट वह विलयन होता है, जिसमें से electric current प्रवाहित होने पर रासायनिक क्रिया होती है और वह विलयन अपने अवयवों में विभाजित हो जाता है उन्हें ही Electrolyte कहते हैं।
सामान्यतः ऐसे विलयन अम्लीय और अकार्बनिक विलयन होते हैं। इनके अंदर electric current प्रवाहित होते ही इनकी संरचना में बदलाव होना शुरू हो जाता है। यह बदलाव विलयन के आयनों में विभाजित होने के कारण होता है।
वहीं दूसरी ओर कार्बनिक और अम्ल रहित विलयन होते हैं। यह विलयन निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- Plate Earthing किसे कहते हैं?
- स्प्रिट
- वानस्पतिक तेल
- एल्कोहल
- आसुत जल
इन विलयनों में यदि हम electric current प्रवाहित करें तो इनमें electric current प्रवाहित नहीं हो पाएगा।
Electrolyte का उपयोग
दोस्तों, आपने यह जानकारी प्राप्त कर ली है कि इसमें जब भी किसी Electrolyte में विद्युत करंट (Electric Current) प्रवाहित की जाती है तब उस विलयन में विद्युत अपघटन का Process शुरू होता है। उस समय इलेक्ट्रोलाइट धन आयन वह ऋण आयन में विभाजित हो जाता है।
इस Process के कारण ही हम अपने Mobile, Laptop or Inverter की battery 🔋 को Charge करते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रोलाइट का यूज Battery, Cell or Capacitor जैसे आवेश इकट्ठा करने वाली युक्तियों में किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- आईटीआई योग्यता क्या है?
Electrolyte FAQ
1.इलेक्ट्रोलाइट को हिंदी में क्या बोलते हैं?
इसको हिंदी भाषा में विद्युत अपघट्य बोलते हैं।
2.इलेक्ट्रोलाइट के लिए किस प्रकार की Electric Current का उपयोग किया जाता हैं?
इसमें D.C. Electric Current का यूज किया जाता है।
3.Electrolyte Process करने के लिए कितने Electrode का उपयोग किया जाता है?
इसमें दो इलेक्ट्रोड का यूज किया जाता है, जिसमें से एक का नाम Anode व दूसरे का नाम Cathode है।
इन्हें भी पढ़ें:- अल्टरनेटर किसे कहते हैं?
4.इलेक्ट्रोलाइट में शुद्ध जल का उपयोग क्यों किया जाता है?
शुद्ध जल स्थानीय क्रिया को रोके रखता है और उस क्रिया (Process) को मंद कर देता है।
5.Electrolyte Process में Cathode की प्लेट पर जाने वाले आयनों को क्या कहते हैं?
Electrolyte Process में Cathode की ओर जाने वाले आयनों को धनात्मक आयन कहते हैं।
6.इलेक्ट्रोलाइट प्रोसेस के क्या प्रयोग होते हैं?
इलेक्ट्रोलाइट प्रोसेस इलेक्ट्रोड प्लेटिंग में, इलेक्ट्रोड टाइपिंग और धातु शोधन प्रक्रिया की जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:- व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE- PERSONAL PROTECTIVE EQUIPMENTS )
7. इलेक्ट्रोलाइट की क्रिया किस तरह के पात्र में की जाती हैं?
यह क्रिया हमेशा मिट्टी या चीनी मिट्टी के बड़े बर्तन के टैंक में की जाती है।
8.Electrolyte Process में Anode की प्लेट पर जाने वाले आयनों को क्या कहते हैं?
Electrolyte Process में Anode की ओर जाने वाले आयनों को ऋणात्मक आयन कहते हैं।
9.इलेक्ट्रोलाइट की अवस्था को किस में व्यक्त किया जाता है?
इलेक्ट्रोलाइट की अवस्था को अपेक्षित घनत्व के रूप में व्यक्त किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- शॉफ्ट हैमर क्या है?
10. इलेक्ट्रोलाइट बनाते समय spacific Gravity कितनी कम या अधिक होनी चाहिए?
इलेक्ट्रोलाइट प्रोसेस में चार्ज में 1250 से 1280 और discharge होने पर 1150 से 1200 तक अधिक होनी चाहिए।
11.इलेक्ट्रोलाइट प्रोसेस के द्वारा चांदी की धातु पर परत चढ़ाने के लिए किस प्रकार के घोल का use किया जाता है?
चांदी की परत चढ़ाने के लिए सिल्वर नाइट्रेट (AgNO 3) के घोल का use किया जाता है?
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं। यदि आप कोई सवाल पूंछना चाहते हो तो कमेंट करें।
इन्हें भी पढ़ें:- धातु और अधातु किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा?
इन्हें भी पढ़ें-
- Buchholz Relay किसे कहते हैं? | संरचना | कार्यप्रणाली
- इलैक्ट्रिकल मेन्स किसे कहते है?
- विद्युत वाहक बल क्या है?
- विद्युत लेपन किसे कहते हैं?
Follow Me-
Recommended
-
विद्युत अपघटन के अनुप्रयोग
-
विद्युत झटका किसे कहते हैं? | प्रभाव | करंट सहन करना
-
व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में
-
अर्द्धचालक किसे कहते है? | विशेषताएं | प्रकार | उपयोग | अर्द्धचालक पदार्थ
-
अल्टरनेटर कितने प्रकार के होते हैं?
-
ट्रांजिस्टर के सिरे (TRANSISTOR TERMINALS)
-
आउटसाइड कैलिपर क्या है?
-
प्रतिरोध क्या है? इसका सूत्र
4 thoughts on “Electrolyte किसे कहते हैं?”