No ratings yet.

गैल्वेनाइजिंग क्या है?

गैल्वेनाइजिंग क्या है? इसका उद्देश्य

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में गैल्वेनाइजिंग क्या है? के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

गैल्वेनाइजिंग क्या है?

स्टील की बनी चादर या जॉब पर जिंक की परत चढ़ाने की प्रक्रिया को गैल्वेनाइजिंग (Galvanising) कहते हैं।

गैल्वेनाइजिंग एक प्रक्रिया है, इसको करने के लिए सबसे पहले एक चादर या जॉब को गंधक और पानी मिले अम्ल से साफ किया जाता है।

Galvanising kya hai
Galvanising

इसके बाद जॉब या चादर पर अमोनियम क्लोराइड पाउडर लगा दिया जाता है। इसके बाद पहले से पिघले हुए जस्ते में जॉब या चादर को डुबोकर निकाल लिया जाता है।

जब जॉब या चादर पर जस्ते की परत जम जाती है, तब उसके बाद जॉब या चादर पर जस्ते या जिंक की अधिक मात्रा को अलग करने के लिए जॉब या चादर को वायर ब्रुश रोलर के नीचे से गुजारा जाता है।

जिंक या जस्ते की बाथ का तापमान 450°C से 465°C के बीच रखा जाता है।

गैल्वेनाइजिंग किस उद्देश्य से की जाती है?

किसी स्टील से बने जॉब या चादर को जंग से बचाने के लिए किया जाता है।

दोस्तों, यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।

More Information:- लेथ के बारे में

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

4 thoughts on “गैल्वेनाइजिंग क्या है?

  1. Thanks for your post! You have given the solution to problem this post I believe there are many other people who are interested in them just like me! Thanks your shared!… I hope you will continue to have similar posts to share with everyone!
    iTi Trainee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *