No ratings yet.

टर्निंग ऑपरेशन क्या है?

टर्निंग ऑपरेशन (Turning Operation) क्या है? टर्निंग ऑपरेशन के प्रकार

दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको टर्निंग ऑपरेशन क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? इत्यादि के बारे में बताऊंगा। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-

टर्निंग ऑपरेशन (Turning Operation) क्या है?

Turning operation in hindi
Turning Operation

इस प्रक्रिया में जॉब को लेथ मशीन पर पकड़कर अपनी अक्ष पर घुमाया जाता है। इस प्रकार जॉब मशीन पर लगे टर्निंग टूल के काटने वाले किनारे के विरूद्ध गति करता है, ओर चिप्स के रूप में बाहर जॉब पर से धातु कटती है, इस क्रिया को टर्निंग ऑपरेशन (Turning Operation) कहते हैं।

टर्निंग ऑपरेशन के प्रकार (Types of Turning Operation)

लेथ मशीन पर ऑपरेशन निम्न प्रकार से हैं-

1.स्ट्रेट टर्निंग

लेथ पर जॉब को प्राय: दो कामों से मशीन किया जाता है, पहला साइज में काटने के लिए और दूसरा शुद्ध व्यास बनाने के लिए, जिसको साइज में काटना होता है। इस प्रक्रिया की सहायता से जॉब पूरी लंबाई में समान व्यास का बनता है।

2.रफ टर्निंग

इस प्रक्रिया का उपयोग जॉब पर से‌ फालतू धातु हटाने के लिए किया जाता है। इसमें जॉब को शीघ्रता से काटने और जॉब का व्यास शुद्ध बनाने के लिए किया जाता है। जॉब को तब तक रफिंग किया जाता है, जब तक फिनिश कट देने के लिए 0.80 मिमी धातु रह जाए।

3.फिनिश टर्निंग

इस प्रक्रिया का उपयोग जॉब को आवश्यक साइज में बनाने और अच्छी सर्फेस फिनिश लाने के लिए किया जाता है। प्राय: एक फिनिश कट की आवश्यकता होती है, क्योंकि फिनिश कट के लिए व्यास 0.75 मिमी – 1.25 मिमी तक से अधिक धातु नहीं छोड़ी जाती है।

4.टेपर टर्निंग

जॉब को लेथ मशीन पर इस प्रकार से काटना कि वह धातु के अक्ष के साथ किसी कोण पर सर्फेस बनाए तो वह टेपर टर्निंग (Taper Turning) कहलाती है।

5.स्टैप टर्निंग

जब एक से अधिक व्यासों को किसी शाफ्ट पर मशीन किया जाता है, तब प्रत्येक व्यास के जोड़ने वाले सैक्शन को स्टैप या शोल्डर कहते हैं।

दोस्तों, यदि आपको टर्निंग ऑपरेशन क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें:-

Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-

CLICK HERE:- Telegram Group

One thought on “टर्निंग ऑपरेशन क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *