• Home
  • /
  • Quiz
  • /
  • “Metals” questions and answers
No ratings yet.

“Metals” questions and answers

iticourse.com logo

इस पोस्ट (post) में “धातुओं (metals)” के टॉप 27 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।

Metals questions and answers in hindi

1.धातुओं (metals) के सन्दर्भ में सही कथन है

(a)धातुओं को पीटकर चादर ( sheet) के रूप में फैलाया जा सकता है (b)धातु विद्युत की सुचालक होती है (c)सभी धातुओं के गुणों में भिन्नता होती है (d)उपरोक्त सभी

2.निम्न में से किस गुणधर्म properties) के कारण धातु को आसानी से पहचाना जा सकता है?

(a)आपेक्षिक गुरुत्व (b)रंग (c)घनत्व (d)दृढ़ता

3.किसी दी गई वस्तु के घनत्व (density) से निम्न में से किसका अनुपात, आपेक्षिक गुरुत्व कहलाता है?

(a)पानी (b)तेल (c)पेट्रोल (d)डीजल

4.निम्न में से कम घनत्व (density) वाली धातु कौन – सी है

(a)सीसा (b)सोना (c)एल्युमीनियम (d)मरकरी

5.बलों का धातुओं पर प्रभाव उनके . . . . . . . . . . . . . गुणों को प्रदर्शित करता है।

(a)भौतिक (b)यान्त्रिक (c)रासायनिक (d)’a’ और ‘b’ दोनों

6.लैड की तुलना में एल्युमीनियम का घनत्व . . . . . . . . . . . . होता है

(a)कम (b)अधिक (c)नगण्य (d)शून्य

7 . . . . . . . . . . . . . . . ऊष्मा तथा विद्युत की सुचालक होती हैं ।

(a)अधातुएँ (b)धातुएँ (c)’a’ और ‘b’ दोनों (d)इनमें से कोई नहीं

8.ताप और विद्युत का उत्तम सुचालक है

(a)निकिल (b)ताँबा (c)क्रोमियम (d)एल्युमीनियम

9.“ यह वह गुण है, जिसके कारण धातु चुम्बक (magnet) की ओर आकर्षित होती है।” यह कथन धातु के किस गुण को दर्शाता है?

(a)चालकता (b)गलनांक (c)कठोरता (d)चुम्बकत्व

10.धातु की चालकता (conductivity) के गुण के कारण एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित होती है

(a)विद्युत धारा (b)ऊष्मा (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (d)इनमें से कोई नहीं

11.निम्न में से किस धातु को आसानी से खुरचा (scratch) नहीं जा सकता है?

(a)टिन व लैड (b)इस्पात (c)ताँबा (d)उपरोक्त में से कोई नहीं

12.धातुओं में काटने (cutting) की क्षमता पैदा करने वाला गुण है

(a)कड़ापन (b)भंगुरता (c)लचीलापन (d)कठोरता

13.धातु का वह गुण, जो खुरचने, घिसने, काटने (cutting) एवं घुसाने का विरोध करता है, कहलाता है

(a)तन्यता (b)आघातवर्धनीयता (c)कठोरता (d)भंगुरता

14.धातुएँ मोड़ने (bend), तोड़ने या मरोड़ने पर आसानी से टूटती नहीं हैं। यह धातु के किस गुण को दर्शाता है ?

(a)भंगुरता (b)तन्यता (c)चिम्मड़ता (d)प्रत्यास्थता

15.धातु का वह गुण, जो उसे खींचे जाने पर तनाव (tensile) में टूटने से रोकता है, कहलाता है।

(a)तन्यता (b)आघातवर्धनीयता (c)कठोरता (d)भंगुरता

16.तन्यता (ductility) धातु का वह गुण है, जो निर्माण में सहायता करता है।

(a)तार (b)चादर (c)पाइप (d)प्लेट

17.धातुओं में तन्यता गुण दर्शाता है

(a)धातुओं को खींचकर तार बनाए जा सकते हैं (b)धातुओं के आकार में परिवर्तन आ सकता है (c)धातुओं का रोलिंग के दौरान फैलाव हो सकता है(d)धातुओं में कठोरता आ सकती है

18.निम्न में से तन्य (duct) धातु कौन – सी है?

(a)ताँबा (b)पीतल (c)एल्युमीनियम (d)ये सभी

19.धातुओं में विद्यमान तन्यता गुण (ductility property) के कारण निम्न में से किसे बनाने में सहायता मिलती है?

(a)छड़ (b)प्लेट (c)पतली चादर (d)तार

20.हार्डनिंग प्रक्रिया के बाद धातु . . . . . . . . प्रकार की हो जाती है।

(a)नम्य (b)भंगुर (c)मजबूत (d)तन्य

21.हथौड़े (hammer) से पीटते समय ढलवाँ लोहे को अचानक टूटने के लिए प्रेरित करने वाले लक्षण का नाम है . . . . . . . . ।

(a)मजबूती (b)कठोरता (c)भंगुरता (d)स्थिरता

22.धातुओं का वह गुण, जिसके कारण उनके बर्तन (pot) बनाए जाते हैं, कहलाता है

(a)प्रत्यास्थता (b)सुघटयता (c)कड़ापन (d)तनन सामर्थ्य

23.निम्न में से कौन-सी सबसे अधिक धातु आघातवर्धनीय (malleability) है?

(a)सोना (b)चांँदी (c)ताँबा (d)लोहा

24.धातुओं का वह गुण, जो मशीनता (machineability) को कम करता है, कहलाता है

(a)प्रत्यास्थता (b)सुघटयता (c)भंगुरता (d)दृढ़ता

25.निम्न में से कौन-सा धातुओं का वह गुण है, जिस पर लोहे की स्प्रिंग (spring of iron) का निर्माण आधारित होता है?

(a)प्रत्यास्थता (b)सुघटयता (c)दुर्बलता (d)कड़ापन

26.किसी धातु का वह गुण जिसके कारण धातु लगातार झटके एवं दबाव (pressure) सहन कर लेती है, कहलाता है

(a)इम्पैक्ट रैजिस्टेंस (b)मशीनता (cसंपीडयता (d)फटीग रैजिस्टेंस(थकान प्रतिरोध)

27.धातुओं का वह गुण, जिससे इस पर आरोपित बल (force) हटाने के बाद धातु को वापस उसी आकार में लाया जा सकता है, कहलाता है

(a)आघातवर्धनीयता (b)दृढ़ता (c)प्रत्यास्थता (d)सुघटयता

More Information:- “Marking Media” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

My Website:- iticourse.com

5 thoughts on ““Metals” questions and answers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *