• Home
  • /
  • Quiz
  • /
  • “Chisel” questions and answers
No ratings yet.
custom print service

“Chisel” questions and answers

iticourse.com logo

इस पोस्ट (post) में छेनी (chisel) के टॉप 30 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।

Chisel questions and answers in hindi

1.छेनी किस प्रकार का कटिंग टूल है?

(a)सिंगल प्वॉइण्ट (b)डबल प्वॉइण्ट (c)मल्टी प्वॉइण्ट (d) इनमें से कोई नहीं

2.छेनी सामान्यतः किसकी बनी होती है?

(a)हाई कार्बन स्टील (b)हाई स्पीड स्टील (c)कास्ट आयरन (d)इनमें से कोई नहीं

3.छेनी के किस भाग (part) को हार्ड व टैम्पर किया जाता है?

(a)कटिंग प्वॉइण्ट (b)बाडी (c)हैड (d)ये सभी

4.छेनी का माप किसके द्वारा लिया जाता है?

(a)बाडी की लंबाई से (b)हैड की चौड़ाई से (c)कटिंग एज की लंबाई से (d) इनमें से कोई नहीं

5.निम्न में से कौन-सा भाग (part) छेनी का नहीं है?

(a)कटिंग प्वॉइण्ट (b)बाडी (c)हैड (d)टैंग

6.निम्न में से कौन-सा प्रकार (type) छेनी का नहीं है?

(a)राउण्ड छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी (d)बुलनोज छेनी

7.सामान्य रूप से प्रयोग (use) होने वाली छेनी कौन-सी है?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)वैब छेनी (d)डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी

8.’की-वे’ (key-way) बनाने के लिए कौन-सी छेनी का उपयोग किया जाता है?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)वैब छेनी (d)डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी

9.ऑयल खाँचा (oil groove) बनाने के लिए आप कौन-सी छेनी का प्रयोग करेंगें?

(a)फ्लैट छेनी (b)हाफ राउण्ड छेनी (c)डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी (d)क्रॉस कट छेनी

10.निम्न में से कौन-सा उपयोग (use) डायमण्ड प्वॉइण्ट छेनी का है?

(a)ऑयल खाँचा बनाने में (b)की-वे बनाने में (c)कोने साफ करने में (d)इनमें से कोई नहीं

11.चेन ड्रिलिंग (chain drilling) के बीच का मैटेरियल हटाने के लिए आप किस छेनी का उपयोग करेंगें?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)वैब छेनी (d)हाफ राउण्ड छेनी

12.साधारण कार्यों के लिए छेनी का कटिंग कोण (cutting angle) कितना होता है?

(a)90° (b)60° (c)70° (d) इनमें से कोई नहीं

13.जब क्लीयरैन्स कोण जीरो होगा तो क्या होगा?

(a)छेनी मैटेरियल में पेनीट्रेट नहीं करेगा (b)छेनी मैटेरियल में सीधा पेनीट्रेट करेगा (c)चिपिंग क्रिया होगी (d)ये सभी

14.चिपिंग क्रिया (chipping process) करते समय कम से कम कितनी लंबाई की छेनी का उपयोग करना चाहिए।

(a)100 मिमी (b)150 मिमी (c)50 मिमी (d)200 मिमी

15.किसी छेनी (chisel) का प्वॉइण्ट कोण 60° है, 10° क्लीयरैन्स कोण रखने पर रैक कोण कितना होगा?

(a)10° (b)20° (c)100° (d) इनमें से कोई नहीं

16.किसी छेनी का प्वॉइण्ट एंगल निर्भर करता है।

(a)बाडी की लंबाई पर (b)हैड की चौड़ाई पर (c)कटिंग एज की लंबाई पर (d)चिपिंग किए जाने वाले मैटेरियल पर

17.छेनी धातु में निम्न अवस्था में नहीं धसेगी।

(a)रैक कोण अधिक होने पर (b)कटिंग कोण अधिक होने पर (c)क्लीयरेंस कोण कम/शून्य होने पर (d)झुकाव कोण अधिक होने पर

18.फ्लैट छेनी का कटिंग एज होता है?

(a)सीधा (b)हल्की गोलाई लिए (c)टेपर (d) इनमें से कोई नहीं

19.निम्न में से किस छेनी को हार्ड व टैम्पर (hard and temper) करने की आवश्यकता नहीं होती है?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)ठण्डी छेनी (d)गर्म छेनी

20.फ्लैट छेनी की कटिंग एज (cutting edge) में हल्की गोलाई देने का कारण क्या है?

(a)गोलाई दार खाँचे बनाने में (b)शार्प कोने काटने के लिए (c)कॉर्नरों को धातु (metal) में धंसने से बचाने के लिए (d)स्नेहक को अंदर जाने देने के लिए

21.छेनी से काटते समय कटिंग कोण (cutting angle) कहाँ होता है?

(a)कार्यखण्ड (job) के लम्बवत् लाइन तथा कटिंग एज की ऊपरी सतह के मध्य (b)कार्यखण्ड (job) के ऊपरी सतह तथा कटिंग एज के निचली सतह के मध्य (c)कार्यकारी सतह तथा छेनी की अक्ष के मध्य (d) कटिंग एज की ऊपरी तथा निचली सतह (surface) के मध्य

22.चिपिंग करते समय दृष्टि होनी चाहिए-

(a)बाडी पर (b)हैड पर (c)कटिंग एज पर (d) इनमें से कोई नहीं

23.एल्युमीनियम की चिपिंग (chipping) करने के लिए फ्लैट छेनी का कटिंग कोण कितना होता है?

(a)70° (b)60° (c)45° (d)35°

24.छेनी (chisel) से काटते समय रैक कोण कितना होता है?

(a)कार्यखण्ड के लम्बवत् लाइन तथा कटिंग एज (cutting edge) की ऊपरी सतह के मध्य (b)कार्यखण्ड (job) के ऊपरी सतह तथा कटिंग एज के निचली सतह के मध्य (c)कार्यकारी सतह तथा छेनी की अक्ष के मध्य (d)कटिंग एज की ऊपरी तथा निचली सतह (surface) के मध्य

25.छेनी से काटते समय कार्यखण्ड (job) के ऊपरी सतह तथा कटिंग एज के निचली सतह के मध्य के कोण (angle) को क्या कहते हैं?

(a)रैक कोण (b)क्लीयरैंस कोण (c)झुकाव कोण (d) इनमें से कोई नहीं

26.मुलायम धातु (soft metal), चमड़ा, रबड़ आदि को काटने के लिए किस छेनी का उपयोग होता है?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)वैब छेनी (d)खोखली छेनी

27.छेनी से चिपिंग करने के बाद सतह को फिनिश करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया (process) की जाती है?

(a)स्क्रैपिंग (b)फाइलिंग (c)ग्राइण्डिंग (d)इनमें से कोई नहीं

28.किसी वेल्डेड जोड़ (belded joint) की चिपिंग करने के लिए किस छेनी का उपयोग किया जाता है?

(a)फ्लैट छेनी (b)क्रॉस कट छेनी (c)वैब छेनी (d)डायमण्ड छेनी

29.कास्ट आयरन (cast iron) की चिपिंग करने के लिए कटिंग कोण

(a)55° (b)90° (c)60° (d)118°

30.छेनी की कटिंग एज की कठोरता (hardness) कितनी होती है?

(a)54-60 HRC (b)53-59 HRC (c)55-65 HRC (d)45-55 HRC

More Information:- ‘Metals’ के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

My Website:- iticourse.com