“File” questions and answers
इस पोस्ट (post) में रेती (File) के टॉप 20 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
File questions and answers in hindi
1.निम्न में से किसकी सहायता से समतल, वक्र सतह (curve surface) से फालतू पदार्थ को बारीक कणों के रूप में हटाया जाना सम्भव है
(a)टैंग (b)हैक्सॉ (c)छेनी (d)रेती
2.निम्न में रेती का मख्य भाग (main part) कौन – सा है?
3.रेती का चपटा भाग, जिसमें कटाई दाँते (teeth) बने होते हैं,……..कहलाता है।
(a)प्वॉइण्ट (b)हील (c)फेस (d)इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ें:- "Micrometer" questions and answers
4.ड्रॉ रेताई (draw filing) के लिए कौन – सी रेती प्रयोग की जाती है?
(a)पिलर रेती (b)मिल रेती (c)वार्डिंग रेती (d)हैण्ड रेती
5.नीचे कट के आधार पर रेती का वर्गीकरण (classification) किया गया है। निम्न में से कौन – सी रेती कट के आधार का वर्गीकरण नहीं है ?
(a)सिंगल कट (b)सेकण्ड कट (c)रैस्प कट (d)सर्कुलर कट
6.रेताई में चैटरिंग (chattering) होने की सबसे अधिक सम्भावना किस विधि में होती है?
(a)स्ट्रेट रेताई (b)क्रॉस रेताई (c)ड्रॉ रेताई (d)कर्व्ड रेताई
इन्हें भी पढ़ें:- "Marking Media" questions and answers
7.टैपिंग करते समय होल में टैप (tap) टूट गया है, इसे बाहर निकालने की निम्न में से कौन – सी विधि नहीं है?
(a)टैप एक्सट्रैक्टर के द्वारा (b)नोज प्लायर के द्वारा (c)नाइट्रिक एसिड डालकर (d)पेंचकस द्वारा
8.एक होल की रीमिंग करने पर उसका साइज तो बन गया पर उसकी सतह पर कई स्थानों पर धब्बे (patches) रह गए। निम्न में से इसका कारण हो सकता है?
(a)धातु को अधिक तेज स्पीड पर काटा गया (b)रीमर का चुनाव गलत हो गया (c)रीमिंग एलाउन्स कम था (d)शीतक कम मात्रा में प्रयोग किया गया
9.तैयार साइज (finish size) के निकट लाने के लिए आप किस रेती (File) का प्रयोग करेंगे?
(a)बास्टर्ड रेती (b)रफ रेती (c)डैड स्मूथ रेती (d)सिंगल कट रेती
इन्हें भी पढ़ें:- "vernier calliper" questions and answers
10.कार्यखण्ड (job) का फाइनल साइज तैयार करने के लिए आप किस रेती का प्रयोग करेंगे?
(a)बास्टर्ड रेती (b)डबल कट रेती (c)सिंगल कट रेती (d)डैड स्मूथ रेती
11 . . . . . . . . . रेती हार्ड मेटल (hard metal) को तेजी से काटती है।
(a)बास्टर्ड (b)रैस्प (c)कर्व्ड (d)डबल कट
12.हैंड फाइल के एक एज पर सिंगल कट दाँतें (single cut teeth) होते हैं, जबकि दूसरे एज पर . . . . . . . . . होते हैं।
(a)डबल कट (b)सिंगल कट (c)दाँतें नहीं (d)क्रॉस कट
इन्हें भी पढ़ें:- "Metals" questions and answers
13.फ्लैट फाइल का अनुप्रस्थ काट कैसा होता है?
(a)आयताकार (b)वर्गाकार (c)समानान्तर (d)त्रिकोणाकार
14.हैंड फाइल का दूसरा नाम क्या है?
(a)स्क्वायर (b))समानान्तर (c)फ्लैट (d)सेफ एज
15.पिलर फाइल देखने में स्क्वायर फाइल के जैसी होती है लेकिन यह फाइल हील (heel) से प्वॉइन्ट तक होती है।
(a)दातें युक्त (b)वर्गाकार (c)टेपर (d)लम्बी
16.नीडिल फाइल प्रायः किस लम्बाई (length) में उपलब्ध होती है।
(a)30 मिमी से 90 मिमी (b)90 मिमी से 120 मिमी (c)120 मिमी से 180 मिमी (d)180 मिमी से 240 मिमी
17.लकड़ी (wood) काटने वाली आरियों के दाँतों में धार किस प्रकार की नीडिल फाइल के द्वारा लगाई जाती है?
(a)बैरेट फाइल (b)रिफ्लर फाइल (c)क्रॉसिंग फाइल (d)मिल सॉ फाइल
18.डाई – सिकिंग तथा चाँदी (silver) के कार्यों में किस प्रकार की फाइल का उपयोग किया जाता है?
(a)मशीन फाइल (b)रोटरी फाइल (c)टिन्कर फाइल (d)रिफ्लर फाइल
19.मोल्ड बनाने में किस प्रकार की फाइल का उपयोग (use) किया जाता है?
(a)टिन्कर फाइल (b)रोटरी फाइल (c)क्रॉसिंग फाइल (d)बैरेट फाइल
20.जॉब की मृदु धातु (soft metal) की ढलाई के रफ सिरे को ट्रिम करते हैं
(a)रफ फाइल (b)डेड स्मूथ फाइल (c)सेकण्ड कट फाइल (d)बास्टर्ड फाइल
More Information:- “Chisel” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
My Website:- iticourse.com
gajab