“Punch” questions and answers
इस पोस्ट में “पंच” के टॉप 15 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
Punch questions and answers in hindi
(1.)किस पंच द्वारा पंचिंग (punching) करते समय हैमर की चोट की आवश्कता नहीं पड़ती है।
(a.)सेंटर पंच (b.)प्रिक पंच(c.)डॉट पंच (d.)बैल पंच
(2.)ड्रिलिंग (drilling) करने से पूर्व जॉब पर सेन्टर मार्क करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(3.)एल्युमीनियम (aluminium) के बने जॉबों पर कौन सा मार्किंग की लाइनों को पक्का करने के लिए किस पंच का प्रयोग करेंगे?
(a.)डॉट पंच (b.)प्रिक पंच(c.)सेन्टर पंच (d.)सॉलिड पंच
इन्हें भी पढ़ें:- आईटीआई योग्यता क्या है?
(4.)पतली शीटों (thin sheets) में गोलाकार सुराख करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
(a.)सेन्टर पंच (b.)स्क्रैच आवल(c.)डॉट पंच (d.)सॉलिड पंच
(5.)60° प्रिक पंच का प्रयोग निम्न में होता है।
(a.)चिन्हों को स्पष्ट करने हेतु(b.)टूटी चूड़ी को निकालने हेतु(c.)विभाजक बिन्दुओं की स्थिति निर्धारण हेतु(d.)उपरोक्त सभी
(6.)प्रिक पंच का प्रयोग किया जाता है।
(a.)डिवाइडर के पॉइंट को स्थान देने के लिए(b.)ऑडलैग कैलिपर के पॉइंट (point) को स्थान देने के लिए(c.)स्टील (steel) के जॉबों पर मार्किंग की लाइनों को पक्का करने के लिए(d.)गोल वर्कपीस का केन्द्र बिन्दु (centre point) ज्ञात करने के लिए
इन्हें भी पढ़ें:- 5 'S' संकल्पना क्या है? और इसके स्तम्भ
(7.)गत्ता,चमड़ा,कैनवास शीटों में गोलाकार सुराख करने का माध्यम-
(a.)सेंटर पंच (b.)बैल पंच(c.)हॉलो पंच (d.)सॉलिड पंच
(8.)धातु चददर (शीट मैटल) कार्य के लिए प्रयोग (use) होने वाला पंच…….
(a.)डॉट पंच (b.)बैल पंच(c.)सॉलिड पंच (d.)सेंटर पंच
(9.)लौह धातुओं (ferrous metals) पर मार्किंग की लाइनों को पक्का करने के लिए किस पंच का प्रयोग करेंगे।
(a.)प्रिक पंच (b.)सॉलिड पंच(c.)डॉट पंच (d.)सेंटर पंच
इन्हें भी पढ़ें:- साइन बार क्या है? इसका सिद्धांत
(10.)अलौह धातु (nonferrous metal) के वर्कपीसों पर मार्किंग को स्थाई रूप देने के लिए किस पंच का प्रयोग करेगें।
(a.)डॉट पंच (b.)प्रिक पंच(c.)सेंटर पंच (d.)पिन पंच
(11.)असेम्बली से डावल पिन व टेपर पिन को बाहर निकालने के लिए निम्न मे से किस पंच (punch) का प्रयोग करेंगे।
(a.)पिन पंच(b.)सॉलिड पंच (c.)हॉलो पंच(d.)सेंटर पंच
(12.)ड्रिलिंग करने से पहले ड्रिल के प्वाइंट को स्थान देने के लिए निम्न में से किस पंच (punch) का प्रयोग करेंगे।
(a.)सेंटर पंच(b.)डॉट पंच (c.)पिन पंच(d.)बैल पंच
इन्हें भी पढ़ें:- असेम्बली क्या है?
(13.)लाइन पक्की करते समय दो निशानों (two marks) की आपसी दूरी ……… होती है।
(a.)3 से 5 मिमी(b.)5 से 6 मिमी(c.)7 से 9 मिमी(d.)0 से 3 मिमी
(14.)पंच का साइज ………… मापा जाता है?
(a.)व्यास एवं आकार से (b.)हैड एवं कार्य से (c.)व्यास एवं लम्बाई से (d.)हैड एवं आकार से
(15.)गोलाकार रॉड का सेंटर मार्क (centre mark) करने हेतु …….. पंच उपयोगी होता है।
(a.)प्रिक पंच (b.)डॉट पंच (c.)हॉलो पंच (d.)बैल पंच
More Information:- पंच के बारे में
My Website:- iticourse.com
Iti corsh
line Pakki karte samay do Nishan on ki aapsi Duri Kitni hoti hai answer iti