दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में तनाव बल क्या है? तनाव बल के उदाहरण इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं-
तनाव बल क्या है? (What is Tension Force?)
तनाव का अर्थ ‘खिंचाव’ होता है, यह एक ऐसा बल होता है, जो कि खिंचाव उत्पन्न करता है।
“जब कभी किसी छड़ या तार पर बाहरी बल के कारण खिंचाव उत्पन्न किया जाता है, तब उस बल को तनाव बल (Tension Force) कहते हैं।” इस बल के उपयोग से छड़ या तार की लम्बाई बढ़ जाती है।
More Information:- विकृति क्या है? विकृति के प्रकार
तनाव बल का उदाहरण
स्प्रिंग को बाहर की ओर खींचने पर स्प्रिंग पर लगने वाला बल
दोस्तों, तनाब बल का उपयोग स्प्रिंग को फिट करने में किया जाता है। जैसे- जब साइकिलों के स्टैंड या शीट में स्प्रिंग लगाए जाते हैं, तो वह खींचकर लगाए जाते हैं, अर्थात् वहां पर स्प्रिंग फिटिंग में तनाव बल का उपयोग करना पड़ता है, या होता है। ठीक इसी प्रकार हमारे दैनिक जीवन में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार इस बल का उपयोग करना पड़ जाता है।
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करें और साथ ही अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
2 thoughts on “तनाव बल क्या है?”