
स्प्रोकेट किसे कहते हैं?
दोस्तों, आज की पोस्ट में स्प्रोकेट किसे कहते हैं? इसके लाभ इत्यादि के बारे में बताया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
स्प्रोकेट किसे कहते हैं?
यह एक प्लेट होती है, जिसकी आकृति गोल होती है। इसकी परिधि पर नुकीले दांते बने होते हैं। स्प्रोकेट को चेन इन्हीं दांतों में फंसकर घुमाती है।

यदि इसके दांतो का आकार छोटा होता है, तब आवाज अधिक होती है और घर्षण भी अधिक होता है। जब दांतों का आकार बड़ा होता है, तब आवाज कम होती है और घर्षण भी कम होता है।
स्प्रोकेट के लाभ
इसके निम्नलिखित लाभ होते हैं-
- स्प्रोकेट की यांत्रिक दक्षता उच्च होती है।
- इसमें स्नेहन प्रक्रिया आसानी से की जा सकती है।
- इसके उपयोग से फिसलन कम होती है।
- स्प्रोकेट में आघात सहन करने की क्षमता अधिक होती है।
- इसमें चेन के बीच में धनात्मक कांटेक्ट होने की संभावना नहीं होती है।
- स्प्रोकेट निम्न स्पीड व उच्च पावर ट्रांसमिट के लिए अधिक उपयोगी है।
- यदि शाफ्ट का अलाइनमेंट सही नहीं है, तब चेन, स्प्रोकेट के ऊपर अच्छी तरह से चलती है।
दोस्तों, यदि आपको स्प्रोकेट किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
महत्वपूर्ण लिंक: टैप ड्रिल साइज
More Information:- चेन हॉएस्ट क्या है? इसके प्रकार