दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में गियर ड्राइव से संबंधित परिभाषाएं के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
गियर ड्राइव से संबंधित परिभाषाएं
गियर ड्राइव में गियर के दांतों से संबंधित कुछ परिभाषाएं निम्न प्रकार से हैं-
1.चालक गियर किसे कहते है?
ऐसा गियर, जिसकी मदद से दूसरे गियर को चलाया जाता है, उस गियर को चालक गियर (Driver Gear) कहते हैं।
2.चलित गियर किसे कहते हैं?
ऐसा गियर, जिसे चालक गियर की मदद से चलाया जाता है, उस गियर को चलित गियर (Driven Gear) कहते हैं।
3.गियरिंग किसे कहते हैं?
जब दो या दो से अधिक गियरों को आपस में मिलाकर पावर ट्रांसमिट की जाती है, तब गियरों के द्वारा जो चाल प्राप्त होती है, उस प्रक्रिया को गियरिंग (Gearing) कहते हैं।
4.गियर ट्रेन किसे कहते हैं?
जब एक साथ कई गियरों का उपयोग करके पावर ट्रांसमिट की जाती है, तब उस पूरे गियर सैट को गियर ट्रेन (Gear train) कहते हैं।
5.आइडलर क्या है?
जब दो गियरों को समान दिशा में चलाने के लिए तीसरे गियर का उपयोग किया जाता है, तो उस गियर को आइडलर (Idler) कहा जाता है।
6.पिनियन किसे कहते हैं?
गियर ट्रेन या पूरे गियर सैट में उपयोग किया जाने वाला सबसे छोटा गियर पिनियन (Pinion) कहलाता है।
दोस्तों यदि आपको गियर ड्राइव से संबंधित परिभाषाएं पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- रोप ड्राइव क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Nice questions