गियर ड्राइव किसे कहते हैं? इसके लाभ
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में गियर ड्राइव किसे कहते हैं? गियर ड्राइव के लाभ इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
गियर ड्राइव किसे कहते हैं?
ऐसी ड्राइव, जिसमें पावर ट्रांसमिट करते समय गियर का उपयोग किया जाता है, उस ड्राइव को गियर ड्राइव (Gear drive) कहते हैं।
ड्राइविंग शाफ्ट से ड्रिवन शाफ्ट तक बल आघूर्ण व पावर ट्रांसमिट करने के लिए गियर ड्राइव को ही उपयोग में लाया जाता है। क्योंकि इसमें दांतेदार पहिए उपयोग में लाए जाते हैं, इन पहियों को गियर (Gear) कहते हैं।
गियर ड्राइव से पावर ट्रांसमिट करते समय दो या अधिक गियर अलग-अलग प्रकार के आवश्यकतानुसार उपयोग में लाए जाते हैं, तब दो मिलने वाले गियरों के दांते समान शेप के होते हैं और दोनों आपस में मिलकर चलते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- क्लच किसे कहते हैं?
गियर ड्राइव से पावर ट्रांसमिट करते समय गियरों के दांतों के आपस में फंसकर चलने के कारण कोई स्लिप संभव नहीं होता है, इसलिए इसके द्वारा धनात्मक चालन (positive drive) संभव होता है।
ड्राइविंग शाफ्ट क्या है?
वह शाफ्ट, जो स्वयं की पावर से घूमती है अर्थात् इंजन की शाफ्ट
ड्रिवन शाफ्ट क्या है?
वह शाफ्ट, जिसको ड्राइविंग शाफ्ट की पावर से गियर के द्वारा या अन्य ड्राइव के द्वारा घुमाया जाता है, उसे ड्रिवन शाफ्ट (driven shaft) कहते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- सोल्डर क्या है? तथा इसके प्रकार
गियर ड्राइव के लाभ
इसके लाभ निम्न प्रकार से हैं-
- इस ड्राइव के द्वारा अधिक शक्ति पारेषण (पावर ट्रांसमिट) संभव है।
- इसमें रख-रखाव तथ टूट-फूट की लागत कम आती है।
- इस ड्राइव द्वारा धनात्मक चालन प्राप्त होता है। इसमें अधिक पावर का नुकसान नहीं होता है।
- गियर ड्राइव में पावर को किसी भी कोण पर आसानी से ट्रांसमिट किया जा सकता है।
- इसके द्वारा नियत वेगानुपात प्राप्त होता है और इसमें पावर ट्रांसमिट के समय स्लिप होने का खतरा नहीं रहता है।
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
More Information:- गियर ड्राइव से संबंधित परिभाषाएं
इन्हें भी पढ़ें:- मार्किंग क्या है? और इसकी विधि
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
6 thoughts on “गियर ड्राइव किसे कहते हैं? इसके लाभ”