COPA ITI, ITI कोर्स के सबसे अच्छे ट्रेडों में से एक है। COPA का फुल फॉर्म या अर्थ कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होता है। कंप्यूटर से जुड़ा यह आईटीआई ट्रेड 1 साल का होता है, जिसके दौरान छात्रों को बेसिक कंप्यूटर इंटरनेट और प्रोग्रामिंग का ज्ञान दिया जाता है।
आईटीआई में Copa कितने साल का होता है?
यह कोर्स एक वर्ष का होता है। इस एक वर्ष के अंतर्गत आपको Computer व Programming language का Basic Knowledge के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है। आपको इस 1 वर्ष के अंतर्गत इतनी जानकारी दी जाती है, कि आप आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हो।
Copa Ka Full Form
Copa का अंग्रेजी भाषा में फुल फॉर्म ‘Computer Operator & Programming Assistant’ है।
Minimum Qualification
इसमें प्रवेश लेने के लिए आप 10th, 12th पास होने चाहिए।
Copa Course में क्या क्या सिखाया जाएगा?
इसका नाम से ही हमें पता लग जाता है कि यह जो कोर्स है वह पूरा कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है। इसमें हमें कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज (Basic Knowledge) से लेकर प्रोग्रामिंग (Programming) तक सिखाई जाएगी।
इसमें हमें Computer का बेसिक नॉलेज, इंटरनेट का नॉलेज के बारे में बताया जाएगा।
Skills
- कंप्यूटर का मूल सिद्धांत
- Data Entry
- बेसिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अवधारणा
- C & C++ प्रोग्रामिंग भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम का विकास
- Ms- Office
- Presentation & Graphic Package
- Use of Tally 8
- Internet Browsing & E-mail
- Basic Concept of Networking
- Work Culture, Personality development Communication Skills.
Copa Trade से रोजगार विकल्प (Employment Option)
इसके बारे में निम्न प्रकार से हैं-
1.Assistant Programmer in Software development firms
आपको Copa Trade से आईटीआई कंप्लीट करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में काम मिल सकता है।
2.Internet Operator in Cyber Cafe
आप आईटीआई करने के बाद स्वयं का Cyber Cafe खोल सकते हैं। जब आप इस कोर्स को Complete कर लोगे, तब आपको Government की तरफ से एक सर्टिफिकेट मिलेगा। जिसकी वजह से आप पर कोई सवाल नहीं उठ सकते हैं।
3.Faculty Member or Lab assistant in Computer Institute or Schools
आप किसी स्कूल या institute में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि computer का use institute and School दोनों में होता है।
4.Computer Operator in Industry, Office
आप किसी भी कंपनी में office work के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि Companies में सारा office work कंप्यूटर से होता है। आप कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
5.Assistant to Service Engineer
आप कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी में इंजीनियर के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं क्योंकि आपको programming language तो आती है। इसलिए आप कंपनी के लिए नए सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर प्रदान कर सकते हो इसके अलावा पुराने सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर को अपग्रेड कर सकते हो।
6.Sales Person in Hardware & Software firms
दोस्तों, यदि आपको Copa Trade से आईटीआई कंप्लीट करने तक हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी हो जाती है तो स्वयं की शॉप खोल सकते हैं। जहां पर आप कंप्यूटर को सेल कर सकते हैं और नए-नए सॉफ्टवेयर को भी डेवलप करके सेल कर सकते हैं।
7.DTP Operator
एक डेस्कटॉप (Desktop) प्रकाशन कलाकार या आर्टवर्कर एक डेस्कटॉप प्रकाशन कार्यकर्ता होता है, जो कला निर्देशकों और ग्राफिक डिजाइनरों के काम को डिजिटल फाइलों में अनुवाद करने या ऑनलाइन रखने के लिए तैयार डिजिटल फाइलों में अनुवाद करने के लिए जिम्मेदार होता है। एक डीटीपी ऑपरेटर आमतौर पर एडोब सीएस जैसे कई कंप्यूटर डिजाइन अनुप्रयोगों में कुशल होता है।
स्वरोजगार विकल्प (Self employment Option)
दोस्तों, कुछ लोग कोपा कोर्स को पूरा करने के बाद job करना नहीं चाहते हैं, तो वह अपना स्वयं का Business कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- आप स्वयं का Computer institute open करके लोगों को Computer Course सिखा सकते हो।
- कोपा कोर्स कंप्लीट के बाद आप स्वयं का Cyber Cafe & DTP Centre खोल सकते हैं।
- आप खरीदने व बेंचने का काम कर सकते हैं।
- आप स्वयं का data processing jobs का काम कर सकते हैं।
Also Read- Computer kitne Prakar ke hote hain?
One thought on “आईटीआई में Copa कितने साल का होता है?”