दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में जिग क्या है? जिग के उद्देश्य, लाभ व उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
जिग क्या है?
एक ऐसा उपकरण, जिसमें किसी जॉब को एक निश्चित अवस्था में जकड़ कर रखने के साथ-साथ कटिंग टूल को गाइड करने की व्यवस्था रहती है, उसे जिग (Jig) कहते हैं।
जिग के उद्देश्य
प्रोडक्शन में जिग का उपयोग निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- जॉब की उचित स्थिति पर कटिंग टूल को गाइड करने।प्रोडक्शन की दर को बढ़ाने।
- अनेकों साइज के जॉबों को मजबूती से पकड़ने तथा उनकी सही स्थिति का निर्धारण करना।
- कई जॉबों को एक साथ पकड़ना।
- जॉबों को जल्दी से खोलने व पकड़ने की सुविधा उपलब्ध कराना।
- अंतर्परिवर्तनीयता पार्ट्स के निर्माण में वृद्धि करना।
जिग के लाभ
इसके लाभ निम्न प्रकार से हैं-
- इसके उपयोग से उत्पादन/प्रोडक्शन दर बढ़ जाती है।
- इसके उपयोग से दुर्घटनाएं कम होती हैं।
- जिग के उपयोग से मार्किंग की आवश्यकता नहीं होती है और एक्युरेट जॉब प्राप्त होता है।
- इसके उपयोग से जॉब की अस्वीकृत दर में कमी होती है।
- इसके उपयोग से जॉब की स्वीकृत दर में वृद्धि होती है।
- जिग के उपयोग से उत्पादन क्रियाएं आटोमेटिक बन जाती हैं।
- जॉब पर कटिंग प्रक्रिया करने से पहले मार्किंग की जरूरत नहीं होती है और साथ ही समय की भी बचत होती है।
- जिग के उपयोग से कम कारीगर द्वारा अधिक काम शुद्धता के साथ होता है।
- जिग के उपयोग से जॉब की क्वालिटी बढ़ जाती है।
जिग का उपयोग
इसका उपयोग ड्रिलिंग, बोरिंग, रीमिंग, टेपिंग, काउंटर सिकिंग आदि प्रक्रियाओं में किया जाता है। जिग के उपयोग से जॉब पर प्रक्रियाएं करने से पहले जॉब पर मार्किंग की आवश्यकता नहीं रहती है।
दोस्तों, यदि आपको जिग क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- फिक्स्चर क्या है? इसके पार्ट्स
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
7 thoughts on “जिग क्या है? जिग का उपयोग”