Fixture kya hai in hindi:- यह एक क्लैम्पिंग डिवाइस है। इसमें जॉब को मजबूती से जकड़ा जाता है। यह कई प्रकार के होते हैं। दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है। मैंने इस पोस्ट में फिक्स्चर क्या है? फिक्स्चर के पार्ट्स, फिक्स्चर के लाभ व उद्देश्य आदि के बारे में बताया है। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
फिक्स्चर क्या है?
यह एक ऐसी डिवाइस है, जिसमें जॉब को मजबूती से जकड़कर आवश्यक प्रक्रियाएं की जाती हैं। लेकिन इसमें जॉब को लोकेट नहीं किया जाता है।
फिक्स्चर के पार्ट्स
यह निम्न प्रकार से हैं-
1.बेस प्लेट
यह एक चौकोर प्लेट की आकृति का होता है। इसको हिंदी में आधार प्लेट कहते हैं। इस भाग में खांचे कटे होते हैं, इसी भाग को मशीन टेबल पर पकड़ा जाता है।
2.क्लैम्प व लोकेटर
इसे वाइस फिक्स्चर भी कहा जाता है। क्लैम्प व लोकेटर का उपयोग फिक्स्चर में जॉब को पकड़ने व एक निश्चित स्थान पर स्थापित करने के लिए किया जाता है।
3.सेटिंग ब्लॉक
इसका उपयोग जॉब व फिक्स्चर को एक निश्चित कटिंग लाइन में स्थित करने के लिए किया जाता है। ऐसा करने के लिए फीलर गेजों की भी सहायता ली जाती है।
4.बैलेन्सिंग भार
फिक्स्चर में एक यह भी पार्ट होता है, इसका उपयोग तब किया जाता है, कि जब किसी बेलनाकार जॉब को जो कि असमान साइज का है। उसको ग्राइंडिंग फिक्स्चर में पकड़ने व बैलेन्सिंग करने के लिए एक अलग से भार लगाया जाता है। इस भार को बैलेन्सिंग भार कहते हैं।
फिक्स्चर बनाने के उद्देश्य
इसके निम्न उद्देश्य होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- इसमें कई जॉबों को एक साथ पकड़ सकते हैं
- इसके उपयोग से उत्पादन दर में वृद्धि हो जाएगी।
- फिक्स्चर के उपयोग से जॉब या प्रोडक्ट अधिक एक्युरेसी व टालरेंस में आसानी से बनाया जा सकता है।
- इसमें अनेकों प्रकार के जॉबों को पकड़कर मशीन पर सही स्थिति में स्थापित कर सकते हैं।
- इसमें जॉबों को शीघ्रता से खोल व पकड़ सकते हैं।
फिक्स्चर के लाभ
इसको उपयोग में लाने से हमें निम्न फायदे मिलते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- इसके उपयोग से हम सुरक्षित रहेंगे।
- इसको उपयोग में लाने से कम वर्कर द्वारा अधिक प्रोडक्ट एक्युरेसी में तैयार किए जा सकते हैं।
- फिक्स्चर के उपयोग से उत्पादन दर बढ़ जाती है।
- इसके उपयोग से जॉब या प्रोडक्ट के रिजेक्ट होने की संभावना कम रहती है।
- इसके द्वारा प्रोडक्ट अच्छी गुणवत्ता के बनाए जा सकते हैं।
- इसमें एक ही साइज के पार्ट्स पकड़े जा सकते हैं।
दोस्तों, यदि आपको फिक्स्चर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें।
6 thoughts on “फिक्स्चर क्या है? इसके पार्ट्स”