दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में बॉक्स जिग क्या है? बॉक्स जिग का उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
बॉक्स जिग क्या है?
ऐसा जिग, जो एक बॉक्स टाइप का होता है, उसे बॉक्स जिग (box jig) कहते हैं, इस जिग को टम्बल भी कहते हैं।
इस जिग में जॉब को एक साइड के द्वारा सपोर्ट दिया जाता है। इस जिग के सामने वाली साइड में कैम के द्वारा दाब डालकर जॉब को एक निश्चित स्थान पर लोकेट किया जाता है।
कैम को चलाने के लिए एक हैण्डिल लगा रहता है, जिग के ऊपर बुश लगा होता है, यह गाइड बुश ड्रिल को लोकेट करता है।
बॉक्स जिग का उपयोग
इस ड्रिल के उपयोग से जॉब पर किसी भी कोण में ड्रिल किया जा सकता है।
दोस्तों, यदि आपको बॉक्स जिग क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- जिग क्या है? जिग का उपयोग
5 thoughts on “बॉक्स जिग क्या है?”