कंप्यूटर का परिचय ( introduction of Computer)
कंप्यूटर शब्द कंप्यूट से बना है जिसका अर्थ है गणना करना अतः कंप्यूटर का अर्थ है गणना करने वाली मशीन यह एक ऐसा उपकरण है जो अपनी मेमोरी में उपस्थित निर्देशों के आधार पर काम करता है यह डाटा इनपुट को ग्रहण कर उसे तय नियमों के अनुसार व्यवस्थित कर परिणाम देता है। वह भविष्य में उपयोग के लिए उसे स्टोर करता है कंप्यूटर में जो डाटा डाला जाता है उसे इनपुट कहते हैं वह प्रोसेस किए गए परिणाम को आउटपुट कहते हैं।
कंप्यूटर यूनिट के विभिन्न भाग जैसे कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि सिस्टम के बाहर लगे होते हैं जबकि जानकारियों को प्रोसेस वह स्टोर करने वाले उपकरण यूनिट के अंदर लगे होते हैं एक सामान्य कंप्यूटर कार्य चित्र में दर्शाया गया है।

कंप्यूटर आईपीओ (IPO) सिद्धांत पर कार्य करता हे। अर्थात “इनपुट प्रोसेस आउटपुट”। (Input Process output) कंप्यूटर को हम निम्न प्रकार आरेखित कर सकते हैं –

इन्हें भी पढ़ें:- Computer kya hai?
13 thoughts on “कंप्यूटर का परिचय ( introduction of Computer)”