• Home
  • /
  • Copa
  • /
  • सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? | प्रकार | Software Qna
No ratings yet.

सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? | प्रकार | Software Qna

सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं?

सॉफ्टवेयर, निर्देश जो कंप्यूटर (Computer) को बताते हैं कि क्या करना है। प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहते है। सॉफ्टवेयर में कंप्यूटर सिस्टम के संचालन से जुड़े कार्यक्रमों, प्रक्रियाओं और दिनचर्या का पूरा सेट शामिल होता है। इन निर्देशों को हार्डवेयर से अलग करने के लिए शब्द गढ़ा गया था – यानी, कंप्यूटर सिस्टम के भौतिक घटक।

सॉफ्टवेयर क्या है? | Software kya hai?

यह प्रोग्राम्स व निर्देशों का वह समूह है, जो कि कंप्यूटर को किसी काम को करने का निर्देश देता है। सॉफ्टवेयर यूजर को कंप्यूटर पर काम करने की क्षमता देता है। इसको हम लोग अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं। सॉफ्टवेयर एक आभासी वस्तु है, जिसको केवल समझा जा सकता है। इसका कोई भी भौतिक अस्तित्व नहीं होता है।

Software kya hai
Software

यदि हमारे कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर नहीं होगा तब हमारा कंप्यूटर एक मृत मनुष्य के समान होगा। यदि हमारे कंप्यूटर में ब्राउजर प्रोग्राम नहीं होता तो हम लोग जो इस समय पढ़ रहे हैं वह नहीं पढ़ पाते। इसके अतिरिक्त फोटोशॉप, एडोव रीडर व एमएस ऑफिस भी सॉफ्टवेयर हैं।

सॉफ्टवेयर के प्रकार | Software ke Prakar

दोस्तों, हम लोग कंप्यूटर से अनेकों काम करते हैं। इन सभी कामों को केवल एक सॉफ्टवेयर की मदद से नहीं कर सकते हैं। इसलिए प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं और बनाए भी जाते हैं। इसकी स्टडी करने की सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर के दो मुख्य वर्ग बनाए जाते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  1. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  2. सिस्टम सॉफ्टवेयर

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को ईंड यूजर सॉफ्टवेयर ( End User Software ) कहा जा सकता है, ऐसा इसलिए कहा जाता है कि इसका सीधा संबंध यूजर से होता है। इसको एप्प्स ( Apps ) भी कहते हैं। यह सॉफ्टवेयर उपयोक्ता को किसी भी काम को करने की आजादी देता है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं, जो निम्न तरह से हैं-

  1. बेसिक एप्लीकेशन ( Basic Application )
  2. स्पेशिलाइजेड एप्लीकेशन ( Specialized Application )

बेसिक एप्लीकेशन ( Basic Application )

इस प्रकार के एप्लीकेशन को जनरल पर्पज सॉफ्टवेयर भी कहते हैं। यह सामान्य काम के लिए उपयोग किए जाते हैं। इनका उपयोग हम लोग रोज के कामों के लिए करते हैं। प्रत्येक कंप्यूटर यूजर को कंप्यूटर पर काम करने के लिए बेसिक एप्लीकेशन का उपयोग करना आना चाहिए। यह सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार से हैं-

  • डीटीपी प्रोग्राम्स ( DTP Programs )
  • वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम्स ( Word Processing Programs )
  • वेब डिजाइन एप्लीकेशन ( Web Design Application )
  • स्प्रीडशीट प्रोग्राम्स ( Spreadsheet Programs )
  • ग्राफिक्स एप्लीकेशन ( Graphics Application )
  • मल्टीमीडिया प्रोग्राम्स ( Multimedia Programs )
  • प्रजेंटेशन प्रोग्राम्स ( Presentation Programs )

स्पेशिलाइजेड एप्लीकेशन ( Specialized Application )

इसको एक स्पेशल पर्पज सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है। यह सॉफ्टवेयर एक खास उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं। इनका उपयोग किसी विशेष काम को करने के लिए बनाया गया होता है। यह एप्लीकेशन निम्न प्रकार से हैं-

  • बिलिंग सॉफ्टवेयर ( Billing Software )
  • रिपोर्ट कार्ड जनरेटर ( Report Card Generator )
  • एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ( Accounting Software )
  • पेरोल मैनेजमेंट सिस्टम ( Payroll Management System )
  • रिजर्वेशन सिस्टम ( Reservation System )

सिस्टम सॉफ्टवेयर

यह ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जो कि हार्डवेयर ( Hardware ) को कंट्रोल व प्रबंध करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर के बीच प्रोसेस करने देता है। यह निम्न प्रकार के होते हैं-

  1. यूटिलिटी प्रोग्राम्स ( Utility Programs )
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System )
  3. डिवाइस ड्राइवर्स ( Device Drivers )

यूटिलिटी प्रोग्राम्स ( Utility Programs )

यह सर्विस प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है। यूटिलिटी प्रोग्राम्स कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन व सुरक्षा ( Safety ) का काम करते हैं। लेकिन इन प्रोग्राम का हार्डवेयर ( Hardware ) से सीधा कांटेक्ट नहीं होता है। जैसे- डिस्क डीफ्रैगमैंट, एंटी वायरस प्रोग्राम आदि।

ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System )

यह ऐसा सिस्टम होता है, जो कि अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम को संचालित करता है। इसके अतिरिक्त यह कंप्यूटर व यूजर के बीच मध्यस्थता का काम करता है। यह हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को कंप्यूटर को समझाता है। जैसे- लीनक्स, मैक ओएस, एंड्रॉयड व विंडोज ओएस आदि।

डिवाइस ड्राइवर्स ( Device Drivers )

यह प्रोग्राम आउटपुट व इनपुट उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने का काम करता है। जैसे- ग्राफिक ड्राइवर्स, मदरबोर्ड ड्राइवर्स व ऑडियो ड्राइवर्स आदि।

Software Qna-

हमें सॉफ्टवेयर की आवश्यकता क्यों है?

कंप्यूटर हार्डवेयर प्रक्रियाओं को स्वचालित करने और अधिक समय व संसाधनों को बचाने में सक्षम है, लेकिन यह क्षमता केवल तभी महसूस की जा सकती है जब कंप्यूटर को ऐसा करने का निर्देश दिया जाए। सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के लिए निर्देश प्रदान करता है।

क्या गूगल एक सॉफ्टवेयर है?

Google LLC एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसमें सॉफ्टवेयर भी शामिल है।

क्या माइक्रोसॉफ्ट एक सॉफ्टवेयर है?

यह दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा विक्रेता ( Seller ) है। यह क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं, वीडियो गेम, कंप्यूटर और गेमिंग हार्डवेयर, खोज और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का अग्रणी प्रदाता भी है।

क्या फेसबुक एक सॉफ्टवेयर है?

हां, फेसबुक एप एक सॉफ्टवेयर है।

क्या यूट्यूब एक सॉफ्टवेयर है?

YouTube एक अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग और Google के स्वामित्व ( Owned ) वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

क्या व्हाट्सएप एक सॉफ्टवेयर है?

हां, यह एक सॉफ्टवेयर है।

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर कौन सा है?

ट्विटर, फेसबुक, विण्डोज लाइव मेसेंजर आदि।

क्या हम सॉफ्टवेयर देख सकते हैं?

नहीं, हम सॉफ्टवेयर को नहीं देख सकते हैं क्योंकि इनका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *