
बेल्ट के प्रकार
बेल्ट ड्राइविंग सिस्टम के आधार पर निम्न प्रकार के उपयोग की जाती है, इनके बारे में नीचे बताया है-
1.फ्लैट बेल्ट
ऐसी बेल्ट जो चपटी, आयताकार सेक्शन वाली होती है, उन्हें फ्लैट बेल्ट कहते हैं इसको बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के पदार्थ का उपयोग किया जाता है, पदार्थों के आधार पर कई प्रकार की होती हैं।

2.’V’ बेल्ट
इस बेल्ट की बनावट अंग्रेजी के अच्छर ‘V’ के समान होती है, इसलिए इसे ‘V’ बेल्ट कहते हैं। इस वर्ल्ड का उपयोग इसी के समान ग्रुप वाली गली में किया जाता है।

यह बेल्ट बिना जोड़ के तैयार की जाती है इसको कैनवास में रबड़ को वल्केनाइज करके बनाया जाता है इस बेल्ट में अधिक मजबूती लाने के लिए बनाते समय नायलॉन के धागे डाले जाते हैं।
‘V’ बेल्ट के लाभ
इसके निम्न लाभ होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया है-
महत्वपूर्ण लिंक: मापन किसे कहते हैं? मापन कितने प्रकार के होते हैं?
- इस बेल्ट का उपयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है, जहां पर बेल्ट का कांटेक्ट एरिया बहुत कम हो।
- इस बेल्ट में आवाज व कंपन बहुत कम होती है।
- इस बेल्ट को आसानी से बदला जा सकता है।
- यह बेल्ट अन्य बेल्ट्स की तुलना में कम चौड़ी होती है।
‘V’ बेल्ट की हानियां
- इस बेल्ट को कम दूरी के लिए उपयोग किया जा सकता है।
- यह वायु घर्षण के कारण कम कार्यकुशल है।
- इसमें अधिक लोड पर फिसलने की प्रवृति होती है और यह फिसलने के समय आसानी से नष्ट हो सकती है।
- इस बेल्ट का उपयोग सिर्फ बेल्ट के साइज की पुली पर किया जा सकता है।
दोस्तों, यदि आपको बेल्ट के प्रकार पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट किया बताएं।
More Information:- पुली ड्राइव क्या है?