दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में रोप ड्राइव क्या है? इसके प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
रोप ड्राइव क्या है?
ऐसी ड्राइव, जिसमें पावर ट्रांसमिट करने के लिए रस्से का उपयोग किया जाता है, उसको रोप ड्राइव (Rope Drive) कहते हैं।
यह एक ऐसी युक्ति होती है, जिसका उपयोग अधिक दूरी पर पावर ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है। रोप ड्राइव में भी ‘V’ बैल्ट के समान पुली पर ‘V’ खांचा बना होता है, जिसमें रस्सा लपेटा जाता है।
किसी भी पुली में खांचे मशीन के भार के अनुसार बनाए जाते हैं और रोप ड्राइव में खांचे का कोण 45° होता है।
रोप ड्राइव का मुख्य लाभ यह होता है, कि इसमें एक ही चालक पुली द्वारा अनेकों चालन प्राप्त किए जाते हैं।
रोप ड्राइव दो तरह की होती है-
1.फाइबर रोप
इस रोप का उपयोग 60 मीटर तक की दूरी के लिए पावर ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है।
2.वायर रोप
वायर रोप का उपयोग लगभग 150 मीटर दूरी तक पावर ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है। वायर रोप को केबिल तार के स्ट्रेण्ड को विपरीत दिशा में घुमाकर बनाया जाता है। वायर रोप निम्न प्रकार की होती है-
(i)लेंग ले रोप
इस प्रकार की रोप, वायर स्ट्रेण्ड को रोप की दिशा में अर्थात् क्लॉकवाइज घुमाकर बनाई जाती है।
(ii)रेगुलर ले रोप
इस प्रकार की रोप, वायर स्ट्रेण्ड को विपरीत दिशा में अर्थात् एंटीक्लॉकवाइज घुमाकर बनाई जाती है।
(iii)कम्बाइण्ड ले रोप
इस प्रकार की रोप, वायर स्ट्रेण्ड को कभी रोप की दिशा में तो कभी विपरीत दिशा में घुमाकर बनाई जाती है।
रोप ड्राइव का उपयोग
दोस्तों, आजकल रोप ड्राइव का उपयोग क्रेन, लिफ्ट, खानों तथा रस्सा मार्गों में अधिक किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको रोप ड्राइव क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- क्रेन क्या है? क्रेन के प्रकार
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “रोप ड्राइव क्या है?”