
इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है? यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़ें।
इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
ऐसा माइक्रोमीटर जिसका उपयोग भीतरी मैप लेने के लिए किया जाता है उसे इनसाइड माइक्रोमीटर (Inside Micrometer) कहते हैं;जैसे-किसी प्लॉट की अंदरूनी चौड़ाई, किसी वर्गाकार होल की चौड़ाई आदि।
इनसाइड माइक्रोमीटर की स्लीव व थिम्बल आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान होती है। इस माइक्रोमीटर की ग्रेजुएशन आउटसाइड माइक्रोमीटर के समान होती है। लेकिन इसके कुछ अलग होते हैं।
इसके भाग जैसे- स्लीव, एनविल, थिम्बल, लॉकिंग स्क्रू, स्पेसिंग कॉलर, एक्सटेंशन रॉड, हैण्डिल आदि भी होते हैं।
इनसाइड माइक्रोमीटर का अल्पतमांक
इनसाइड माइक्रोमीटर द्वारा ली जा सकने वाली कम-से-कम माप को, इनसाइड माइक्रोमीटर का अल्पतमांक (Least count of Inside Micrometer) कहते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: जैक क्या है? व इसके प्रकार
मीट्रिक पद्धति में इनसाइड माइक्रोमीटर का अल्पतमांक 0.01 मिमी व ब्रिटिश पद्धति में 0.001 इंच होता है।
इनसाइड माइक्रोमीटर के प्रकार
यह मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- छोटा इनसाइड माइक्रोमीटर
- बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर
1.छोटा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
इस माइक्रोमीटर की स्लीव व थिम्बल आउटसाइड माइक्रोमीटर (Outside Micrometer) की तरह होती है और इसमें एनविल व स्पिण्डल के स्थान पर वर्नियर कैलिपर (Vernier Caliper) की तरह दो जबड़े होते हैं।

जबड़े के सिरों को वर्नियर कैलिपर के समान ही निब (Nib) बोलते हैं। यह बहुत पतले होते हैं। इस कारण छोटे-छोटे छेदों व स्लॉटों इत्यादि की माप आसानी से ली जा सकती है। इसकी स्लीव (Sleeve) पर दूसरी विपरीत दिशा में चिन्ह अंकित होते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक: हेक्सा क्या है? हेक्सा ब्लेड (Hacksaw)
ब्रिटिश माइक्रोमीटर (British Micrometer) द्वारा कम से कम 0.200 इंच व्यास वाले छेंद को माप सकते हैं और उसी माइक्रोमीटर (Micrometer) द्वारा अधिकतम माप 1 इंच ले सकते हैं। यह 0.200 इंच से 1 इंच, 1 इंच से 2 इंच, 2 इंच से 3 इंच इत्यादि की मापन क्षमता में मिलते हैं।
मीट्रिक पद्धति (Metric System) में उपलब्ध माइक्रोमीटर द्वारा कम से कम 5 मिमी व्यास वाला छिद्र तथा उसी माइक्रोमीटर से अधिकतम (Maximum) माप 25 मिमी तक ले सकते हैं। यह निम्न माप सीमा में मिलते हैं। जैसे- 5 से 25 मिमी, 25 से 50 मिमी, 50 से 75 मिमी, 75 से 100 मिमी।
2.बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
दोस्तों, इस माइक्रोमीटर का वर्णन बहुत जल्द ही किया जाएगा। जिसका जस्ट नीचे आपको लिंक दे दिया जाएगा।
Read More:- बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
महत्वपूर्ण लिंक: टू जॉ चक क्या है?
दोस्तों, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
More Information:- गहराई माइक्रोमीटर किसे कहते हैं?