
बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको सीखने को मिलेगा बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है? यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़ें।
बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
दोस्तों इसके नाम से ही आप समझ गए होंगे, इस माइक्रोमीटर का उपयोग बड़े स्लॉटों की भीतरी माप एक्युरेसी में लेने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा कम से कम मीट्रिक पद्धति में 50 मिमी की माप ले सकते हैं और ब्रिटिश पद्धति में कम-से-कम 2 इंच की माप ले सकते हैं।
बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर की स्लीव व थिम्बल आउटसाइड माइक्रोमीटर की तरह होते हैं। लेकिन इसकी ग्रेजुएशन आधा इंच या 10 मिमी लंबाई में की होती है।

बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर में रैचेट के स्थान पर कॉन्टेक्ट प्वॉइंट लगा होता है और यह फिक्स होता है। यह रैचट की तरह मूवेबल नहीं होता है। स्लीव के समाप्त होने के भाग को बॉडी कहते हैं। इसमें एक्सटेंशन रॉड (Extension Rod) लगाकर स्क्रू से कस देते हैं और यह रॉड अलग-अलग साइज की होती हैं।
बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर का अल्पतमांक
- मीट्रिक पद्धति में अल्पतमांक- 0.01 मिमी
- ब्रिटिश पद्धति में अल्पतमांक- 0.001 इंच
बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर से रीडिंग कैसे लेते हैं?
यह निम्न प्रकार से है-
महत्वपूर्ण लिंक: गैस वेल्डिंग क्या है?
1.मीट्रिक पद्धति में रीडिंग लेना
इस माइक्रोमीटर के मीट्रिक पद्धति में दो सैट उपयोग में लाए जाते हैं। जिसमें से पहला माइक्रोमीटर 25 से 50 मिमी रेंज का होता है और दूसरा माइक्रोमीटर 50 से 150 मिमी रेंज का होता है। 25 से 50 मिमी रेंज वाले माइक्रोमीटर के स्लीव पर 5 मिमी का एक spassing collor और 10 मिमी व 20 मिमी की दो Extension Rod और एक हैण्डिल होता है, इसमें कम-से-कम 25 मिमी की रीडिंग ली जा सकती है। थिम्बल को खोलकर 30 मिमी और spassing collor लगाकर 35 मिमी तक व Extension Rod लगाकर 40 से 50 मिमी तक रीडिंग ली जा सकती है।
दूसरा माइक्रोमीटर 50 से 150 मिमी वाले सेट की स्लीव पर 13 मिमी तक निशान बने होते हैं। इसके साथ 12 मिमी का spassing collor व 25 मिमी, 50 मिमी, 75 मिमी की तीन Extension Rod और एक हैण्डिल आता है। इस रेंज के माइक्रोमीटर से कम-से-कम 50 मिमी तक की रीडिंग ली जा सकती है।
इसमें थिम्बल को खोलकर 63 मिमी तक, spassing collor लगाकर 75 मिमी तक और Extension Rod लगाकर 100 मिमी, 125 मिमी, 150 मिमी तक की रीडिंग ली जा सकती है।
उदाहरण-जब बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर से 36.68 मिमी की रीडिंग लेनी होती है।
महत्वपूर्ण लिंक: Carbon dioxide Welding kise kahate hain?
हल- तब 25 से 50 मिमी रेंज का माइक्रोमीटर लेंगे
25 से 50 मिमी रेंज के माइक्रोमीटर की जीरो रीडिंग = 25.00 मिमी
10 मिमी की Extension Rod = 10.00
मेन डिवीजन = 1 × 1.00 = 1.00
सब डिवीजन = 1 × 0.50 = 0.50
थिम्बल = 18 × 0.01 = 0.18
सभी को जोड़ने पर,
रीडिंग =25.00+10.00+1.00+0.50+0.18
रीडिंग = 36.68 मिमी।
2.ब्रिटिश पद्धति में रीडिंग लेना
ब्रिटिश पद्धति में 2 इंच से 6 इंच वाले सेट में इनसाइड माइक्रोमीटर की स्लीव पर 1/2 इंच तक निशान बने होते हैं। इसमें 1/2 इंच का spassing collor व 1 इंच, 2 इंच, 3 इंच की तीन Extension Rod और एक हैण्डिल होता है।
महत्वपूर्ण लिंक: सॉकेट क्या है?
जिससे कम से कम दो इंच की रीडिंग ली जा सकती है, थिम्बल को खोलकर 2.5 इंच तक व spassing collor लगाकर 3 इंच तक और 1 इंच, 2 इंच, 3 इंच की Extension Rod लगाकर 4 इंच, 5 इंच, 6 इंच तक की रीडिंग ली जा सकती है।
दोस्तों, यदि आपको बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
More Information:- गहराई माइक्रोमीटर किसे कहते हैं?
महत्वपूर्ण लिंक: रेताई के बारे में