दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको विद्युत परिपथ क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? इत्यादि के बारे में बताऊंगा। यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं👇👇
विद्युत परिपथ क्या है?
ऐसा परिपथ जिसका उपयोग विद्युत से चलने वाले उपकरणों जैसे- मोटर, पंखा, कूलर अन्य घरेलू उपकरणों तक करंट पहुँचाने के लिए किया जाता है, उसे विद्युत परिपथ (Electrical Circuit) कहते हैं।
यह परिपथ चालक तारों का बनाया जाता है, तार ऐसी धातु का बनाया जाता है, जिसमें चालकता का गुण पाया जाता है।
विद्युत परिपथ के प्रकार (Types of Electrical Circuit)
यह चार प्रकार के होते हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
1.खुला परिपथ
इस प्रकार के परिपथ में विद्युत धारा चलने वाले स्थान से निकलकर पुन: इसी स्थान पर नहीं आ जाती है, तब तक किसी भी प्रकार का विद्युत उपकरण कार्य नहीं करता है। इस परिपथ में उपकरण के चलने से पहले, यदि फ्यूज या न्यूट्रल तार टूट जाता है, तब विद्युत धारा का प्रवाह नहीं होता है, जिसके कारण इसे खुला परिपथ (Open Circuit) कहते हैं।
2.बंद परिपथ
इस प्रकार के परिपथ में विद्युत धारा उपकरणों तक आसानी से पहुँच जाती है, इसलिए इसे बंद परिपथ (Closed Circuit) कहते हैं।
3.क्षरण परिपथ (Leakage Circuit
इस प्रकार के परिपथ में विद्युत धारा चलने वाले स्थान से निकलकर पुनः उसी स्थान पर वापस आने के लिए अन्य मार्ग उपयोग करती है, जिसके कारण परिपथ में वोल्टेज की कमी होने लगती है, और इसमेंं विद्युत धारा में परिवर्तन देखने को मिलता है। जिसके कारण चलने वाले उपकरण अच्छी तरह से नहीं चलते हैं।
4.लघु परिपथ (Short Circuit)
इस प्रकार का परिपथ दुर्घटनादायक होता है, क्योंकि यह परिपथ बनाया नहीं जाता है, यह अपने आप स्वयं किसी न किसी कारणवश बन जाता है। इस परिपथ में जब कोई फेज तार या न्यूट्रल तार आपस में टच होता है, तब विद्युत धारा कई गुना बढ़ जाती है, जिसके कारण विद्युत परिपथ व चलने वाले उपकरण खराब हो जाते हैं।
दोस्तों, यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।
इन्हें भी पढ़ें:-
- HRC Fuse क्या है?
- विद्युत धारा के प्रभाव क्या हैं?
- प्रतिरोधों का समांतर क्रम संयोजन
- ऊर्जा क्या है? ऊर्जा के प्रकार
- आवृत्ति क्या है?, आवर्तकाल क्या है?
- आईटीआई के बाद क्या करें (ITI)
- विशिष्ट प्रतिरोध क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें👇👇
4 thoughts on “विद्युत परिपथ क्या है? इसके प्रकार”