दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज मैं आपको काउंटर सिंकिंग प्रक्रिया का बारे में बताऊंगा। कि यह क्यों, किस लिए और कब की जाती है। तो चलिए शुरू करते हैं-👇👇
काउंटर सिंकिंग क्या है?
जब किसी जॉब पर पहले से बने होल का ऊपरी सिरा चैम्फर करके बड़े ड्रिल द्वारा ‘V’ आकार में बनाने की क्रिया को काउंटर सिंकिंग (Counter Sinking) कहते हैं।
काउंटर सिंकिंग (Counter Sinking) प्रक्रिया को करने के लिए जिस टूल का उपयोग किया जाता है, उसे काउंटर सिंक टूल (Counter Sink Tool) कहते हैं।
काउंटर सिंकिंग के लिए कोण
यह निम्न प्रकार से हैं-
- यह प्रक्रिया रिवेटिंग के लिए 75° के कोण पर की जाती है।
- यह प्रक्रिया स्वत: चूड़ी बनाने वाले स्क्रू के लिए 80° के कोण पर की जाती है।
- काउंटर सिंकिंग प्रक्रिया बर्र साफ करने व हैण्ड स्क्रू के लिए 90° के कोण पर की जाती है।
- यह प्रक्रिया होल के किनारों की चैम्फरिंग तथा अन्य मशीनी कार्यों के लिए 120° के कोण पर की जाती है।
काउंटर सिंकिंग के उद्देश्य
यह निम्न प्रकार से हैं-
- ड्रिलिंग प्रक्रिया (Drilling Process) के बाद होल से बर्र को हटाने के लिए
- स्क्रू हैड के लिए जगह बनाने में
- काउंटर सिंक रिवेट हैड की सैटिंग करने में
काउंटर सिंक टूल (Counter Sink Tool) के प्रकार
यह निम्न प्रकार से हैं-
(1.) साधारण काउंटर सिंक टूल
यह सीधे या टेपर में पाए जाते हैं। यह छोटे व्यास वाले होल में एक या दो फ्लूट वाले उपयोग में लाए जाते हैं।
(2.) सूचक सहित काउंटर सिंक
इसका उपयोग भारी कार्यो के लिए किया जाता है। इसमें सबसे नीचे सूचक लगा होता है, जो कि टूल के मार्गदर्शन का काम करता है। इसलिए इसको सूचक सहित काउंटर सिंक टूल कहा जाता है।
दोस्तों यदि आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
इन्हें भी पढ़ें:-
- हाइड्रोमीटर क्या है?
- आर्कमिडीज का सिद्धांत
- ऊर्जा क्या है? ऊर्जा के प्रकार
- वर्गमूल किसे कहते हैं?
- आईटीआई के बाद क्या करें (ITI)
- न्यूटन के गति के नियम
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Or chahiye
Drill se related kuch content website me allready pada hua hai. Baki content ka daily update deta rahuga.