• Home
  • /
  • Electrician Trade theory

कुचालक किसे कहते हैं? | प्रकार | विशेषताएं | उपयोगी | प्रश्न व उत्तर

ऐसे पदार्थ, जिनमें हम बिजली को लेकर नहीं जा सकते हैं, उनको कुचालक पदार्थ कहते हैं। इनमें करंट इसलिए प्रवाहित नहीं होता है क्योंकि इनकी प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक व चालकता न के बराबर होती है।

बैटरी की देखभाल एवं सावधानियां

बैट्री को एक कम वोल्टेज जैसे- 1.75V से कम होने पर निरावेशित नहीं करना चाहिए।
बैट्री का आपेक्षिक घनत्व आवेशित करने से पहले हाइड्रोमीटर से देखना चाहिए।
आवेशित ( चार्ज ) बैट्री को लम्बे समय तक बिना उपयोग के नहीं रखना चाहिए।
शुद्ध पानी से भरकर इलैक्ट्रोलाइट का स्तर प्लेटों से कम से कम 10 से 15mm होना चाहिए।
बैट्री का आवेशन ( चार्ज ) व निरावेशन ( डिस्चार्ज ) उच्च धारा पर शीघ्रता से नहीं करना चाहिए।
निरावेशन के बाद बैट्री को शीघ्र ही पुनः आवेशित करना चाहिए।
बैट्री का आवेशन रूम खुली रोशनी युक्त व हवादार होना चाहिए।
बैट्री के टर्मिनल स्वच्छ होने चाहिए व उन पर पैट्रोलियम जैली लगी होनी चाहिए।
बैट्री के ऊपर वाले भाग को सोडा जल तथा अमोनिया जल से स्वच्छ करना चाहिए।
बैट्री का उच्च रेटिंग पर आवेशन व निरावेशन नहीं करें इससे प्लेटें मुड़ सकती हैं।
हाइरेट डिस्चार्ज टैस्टर का प्रयोग आवेशित बैट्री पर 10 सैकण्ड के लिए करना चाहिए।
बैट्री के ऊपर की धूल, मिट्टी, गन्दगी को साफ करते रहना चाहिए।
बैट्री को आवेशित करने से पूर्व वेन्ट प्लग खोल देने चाहिए।
लीक होने वाली बैटरियों को न छुएं; उनका ठीक से निस्तारण करें।
पुरानी और नई बैटरियों को न मिलाएं

तार क्या है? | धारा वहन क्षमता | तार की विशिष्टताएं

विद्युत धारा के निरन्तर प्रवाह के लिए मार्ग प्रस्तुत करने वाल गोलाकार क्रॉस सेक्शन वाला बिना आवरण का चालक अथवा आवरण युक् ‘ इन्सुलेटेड ‘ चालक , तार कहलाता है