दोस्तों, मैंने इस पोस्ट केस हार्डनिंग किसे कहते हैं? यह किस उद्देश्य से करते हैं? इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
केस हार्डनिंग किसे कहते हैं?
यह एक हार्डनिंग प्रक्रिया है, इसमें जॉब या कार्यखण्ड की ऊपरी सतह को कठोर बनाया जाता है और इसका अंदरूनी भाग मुलायम तथा टफ बना रहता है।
यह प्रक्रिया उन जॉबों पर की जाती है, जिसमें कार्बन की मात्रा 0.15% होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है, कि जब जॉब गर्म किया जाए, तब उसमें हार्डनिंग प्रक्रिया न हो सके। क्योंकि जिन जॉबों में कार्बन की मात्रा 0.3% से कम होती है। उनको हार्ड या हार्डनिंग प्रक्रिया नहीं की जा सकती है।
केस हार्डनिंग प्रक्रिया लो कार्बन स्टील से बने जॉबों पर की जाती है।
जब लो कार्बन स्टील से बने जॉबों की केस हार्डनिंग करनी की जाती है, तब उन जॉबों को गर्म किया जाता है।
जॉब गर्म होते समय, जॉब की बाहरी सतह कार्बन को शोकती या अवशोषित करती है और हाई कार्बन स्टील बनाती है। जिससे जॉब की बाहरी सतह कठोर हो जाती है और भीतरी भाग लो कार्बन स्टील का बना रहता है।
केस हार्डनिंग का उपयोग
इसका उपयोग गियर, कैम आदि पर किया जाता है।
केस किसे कहते हैं?
केस हार्डनिंग प्रक्रिया में जॉब को एक निश्चित गहराई तक कठोर बनाया जाता है, जिसे केस (Case) कहते हैं।
कोर किसे कहते हैं?
केस हार्डनिंग प्रक्रिया में जॉब का जो भाग टफ तथा मुलायम बना रहता है, उसे कोर कहते हैं।
केस हार्डनिंग करने के उद्देश्य
यह प्रक्रिया निम्न उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए की जाती है-
- इस प्रक्रिया से जॉब की ऊपरी सतह को जंगरोधी बनाया जाता है।
- इसके द्वारा लो कार्बन स्टील को हाई कार्बन स्टील या अलॉय स्टील के समान उपयोगी बनाया जाता है।
- इसको जॉब की बाहरी सतह को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है।
केस हार्डनिंग की प्रक्रियाएं
इसकी प्रक्रियाएं निम्न प्रकार से हैं-
- कार्बुराइजिंग
- सायनाइडिंग
- नाइट्राइडिंग
- फ्लेम हार्डनिंग
- इण्डक्शन हार्डनिंग
दोस्तों, यदि आपको केस हार्डनिंग किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- हार्डनिंग क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
6 thoughts on “केस हार्डनिंग किसे कहते हैं?”