दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में थ्रेड रोलिंग क्या है? के बारे में बताया है, यह प्रोसेस किसी धातु, प्लास्टिक इत्यादि के बने प्रोडक्ट पर आवश्यकता के अनुसार किया जाता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तृत से जानते हैं।
थ्रेड रोलिंग क्या है? (Thread-rolling kya hai?)
थ्रेड रोलिंग चूड़ी काटने की प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया का उपयोग सिलेण्ड्रीकल जॉब पर बाहरी चूड़ियां काटने के लिए किया जाता है। उदाहरण- स्टड, बोल्ट आदि।
इस प्रक्रिया में चूड़ी काटने के लिए डाइयों का उपयोग किया जाता है। इसमें जॉब को डाई के बीच में रोल या घुमाया जाता है।
इस विधि में जॉब पर चूड़ियां बनते समय छीलन नहीं निकलता है, क्योंकि यह डाइयाँ धातु को काटती नहीं हैं।
इसमें डाई के बीच में सिलेणड्रिकल जॉब को बीच में रख कर डाई की स्पीड के अनुसार अपने आप रोटेट कराते समय, डाई के एक भाग से कम्प्रेशन फोर्स (दबाव बल) बढा़या जाता है।
यह फोर्स धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है, जिससे कि जॉब पर बनने वाली चूड़ियों में एक्युरेसी प्राप्त हो, और चूड़ियों में अधिक प्रैशर से दरार या चिटकन पैदा न हो।
आप यह सोंच रहे होगे, कि जब डाई जॉब की धातु को काटती नहीं, तो जॉब पर इस विधि से चूड़ियां कैसे बन जाती हैं।
इसमें ऐसा होता है, कि जब जॉब को डाई के साथ घुमाते समय दबाव बल दिया जाता है, तब जॉब पर डाई के खांचे के समान धीरे-धीरे चिन्ह बनने लगते हैं, और कुछ धातु इधर उधर हटने लगती है।
यह हटने वाली धातु डाई में बनी चूड़ी के रूट सिरे की ओर बढ़ने लगती है और डाई की चूड़ी का क्रैस्ट सिरा जॉब के अंदर बढ़ता जाता है, जिससे जॉब पर डाई के समान आकृति व आकार की चूड़ियां बन जाती हैं।
दोस्तों, यदि आपको थ्रेड रोलिंग क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Thanks a lot sar ji