What is copper in hindi:- welcome My Website- iticourse.com दोस्तों मैंने इस पोस्ट में तांबा क्या है? इसके अयस्क (ore) कौन से हैं और इनके गुण व उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी है।
तांबा क्या है?
यह एक गुलाबी-लाल रंग की भारी व मुलायम धातु (soft metal) होती है। इसको इसके रंग के द्वारा ही पहचाना जाता है। और इसके रंग को कॉपर रंग के नाम से जाना जाता है।
तांबे के प्रमुख अयस्क
इसके अयस्क (ore) सल्फाइड, ऑक्साइड, और कार्बोनेट के रूप में होते हैं। जोकि निम्न प्रकार से हैं-
(i)सल्फाइड के रूप में
- कॉपर पायराइट
- कॉपर ग्लास
(ii) ऑक्साइड के रूप में
- क्यूपराइट या लाल तांबा
(iii) कार्बोनेट के रूप में
- एजुराइट
- मैलेमाइट
तांबे के गुण
- इसका गलनांक 1083°C होता है।
- इसका क्वथनांक 2325°C होता है।
- इसका अपेक्षित घनत्व लगभग 8.93 होता है।
- इसकी तनन सामर्थ्य 4.5 टन/सेमी² होती है।
- यह धातु जंग का उच्च प्रतिरोधी होता है।
- यह ऊष्मा और विद्युत (heat and electric) की की अच्छी सुचालक होती है।
- इसकी तनन सामर्थ्य (tensile strength) को हैमरिंग या रोलिंग द्वारा बढ़ायी जा सकती है।
- इस धातु की तन्यता और आघातवर्धनीयता (Tensile and malleability) बहुत अच्छी होती है, इसलिए इसका उपयोग तार और चादर बनाने में किया जाता है।
- इस धातु को गर्म पानी (hot water) में डालने पर यह मुलायम हो जाती है, जिससे इसका रंग भी ज्यादा लाल हो जाता है।
- इसको आसानी से वैल्ड किया जा सकता है। इस धातु की ब्रेजिंग या सोल्डरिंग करना आसान है।
- इसकी आन्तरिक संरचना (internal structure) दानेदार होती है, परन्तु इसको फोर्ज्ड और रोल करने पर इसकी संरचना रेशेदार हो जाती है।
तांबे का उपयोग
इसका उपयोग (use) इंजीनियरिंग के क्षेत्र (field of engineering) में निम्न स्थानों पर किया जाता है-
(i)वैद्युत उपयोग
इसका उपयोग (use) इन्सुलेटिड तार वाइंडिंग-तारें, नंगी तारें और विद्युत (electric) के सामान बनाने में किया जाता है।
(ii)ऑटोमोबिल उपयोग
इसका उपयोग ऑटो पार्ट्स (auto parts) को बनाने में किया जाता है।
(iii)यान्त्रिक उपयोग
इसका उपयोग (use) बॉयलर पार्ट्स, वाष्पीकरण टैंक, पाइप (pipe) आदि को बनाने में किया जाता है।
(iv)अलॉय उत्पादन
इसका उपयोग पीतल, गन-मैटल(gun metal), ब्रोन्ज आदि को बनाने में किया जाता है।
(v)अन्य में
इसका उपयोग रेफ्रीजरेटर के पार्ट्स (Refrigerator Parts), ट्यूब, जहाज(ship) बनाने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के पार्ट्स, टेलीफोन व टेलीग्राफ उपकरण आदि को बनाने में किया जाता है।
More Information:- एल्युमीनियम क्या होता है?
My Website:- iticourse.com
10 thoughts on “तांबा क्या है? और इसके उपयोग”