
बॉल बियरिंग का उपयोग
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में बॉल बियरिंग का उपयोग के बारे में बताया है, इस पोस्ट में केवल सभी प्रकार के बॉल बियरिंग का उपयोग की चर्चा की है, यदि आप इसकी जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
बॉल बियरिंग का उपयोग (Uses Of Ball Bearing)
बॉल बियरिंग का उपयोग कम लोड या भार और अधिक स्पीड से चलने वाली मशीनों में किया जाता है। इसमें घर्षण को कम करने के लिए लुब्रीकेंट का उपयोग किया जाता है। यह बियरिंग निम्न प्रकार के होते हैं-
1.सिंगल रो बॉल बियरिंग
इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, कि जहां पर भार चारों ओर से पड़ता है।
2.डबल रो बॉल बियरिंग
इस बियरिंग का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, कि जहां पर भार केवल एक दिशा में पड़ता है।
इन्हें भी पढ़ें:- माइक्रोमीटर के उपयोग
More Information:- घर्षणयुक्त बियरिंग क्या है?
3.रेडियल कॉन्टेक्ट बॉल बियरिंग
इसका उपयोग भारी भारों व अधिक स्पीड में चलने वाली मशीनों पर किया जाता है।
4.सैल्फ अलाइनिंग बॉल बियरिंग
इस बियरिंग का उपयोग अधिक रेडियल लोड के लिए किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- पावर टूल किसे कहते हैं? | संरचना
5.एंगुलर कॉन्टेक्ट बॉल बियरिंग
इसका उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, कि जहां पर अक्षीय थ्रस्ट के साथ-साथ रेडियल भार भी पड़ता है।
6.थ्रस्ट बॉल बियरिंग
इस बियरिंग का उपयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है, कि जहां पर केवल अक्षीय थ्रस्ट भार पड़ता है। यह बियरिंग रेडियल भार को सहन नहीं कर सकता है।
दोस्तों, यदि आपको बॉल बियरिंग का उपयोग पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
इन्हें भी पढ़ें:- 5 'S' संकल्पना क्या है? और इसके स्तम्भ
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Sir ,your post is important ,give the images of you posted.
Ok