• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • Others
  • /
  • ट्रेमल क्या है? ट्रेमल की सावधानियां
(4★/2 Votes)

ट्रेमल क्या है? ट्रेमल की सावधानियां

चिन्हन औजार के बारे में

Trammel – ट्रेमल एक मार्किंग टूल (Marking Tool) है, जिसका उपयोग बड़े आकार के जॉब पर मार्किंग करने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा आसानी से बड़े आकार के जॉब पर वृत्त खींच सकते हैं।

ट्रेमल में एक भाग बीम (Beam) होता है। बीम भाग स्टील की रॉड का बना होता है। जिसकी लंबाई 15 सेमी से 50 सेमी होती है। इस बीम पर दो हैड फिट होते हैं, जो कि बीम पर खिसकर मार्किंग करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

चिन्हन औजार के बारे में
Trammel

दोनों हैड के निचले सिरे नुकीले होते हैं और इनका ऊपरी सिरे पर क्लैपिंग नट लगे होते हैं।

क्लैपिंग नट की मदद से ही स्लाइडिंग हैड को किसी भी उचित स्थान पर या बीम के किसी भी प्वाइंट पर क्लैम्प किया जा सकता है।

दोनों हैड या स्लाइडिंग हैड (Sliding head) के साथ में एक कैरियर जुड़ा होता है। कैरियर की मदद से ट्रेमल से मार्किंग करते समय सूक्ष्म एडजस्टमेंट को किया जाता है। कैरियर के साथ में ही एक एडजस्टिंग स्क्रू व नट लगा रहता है।

ट्रेमल से मार्किंग करने से पहले दोनों स्लाइडिंग हैड के बीच की दूरी को स्टील रूल से लिया जाता है।

ट्रेमल की सावधानियां

यह निम्न प्रकार से हैं-

  • ट्रेमल टूल को नीचे गिरने से बचाना चाहिए। अन्यथा ट्रेमल की एक्युरेसी समाप्त हो जाएगी।
  • इस टूल के उपयोग करने के पश्चात् हल्का तेल लगाकर रखना चाहिए।
  • ट्रेमल का उपयोग अधिक कठोर सतहों पर नहीं करना चाहिए।
  • इसको किसी अन्य मापक टूल के साथ नहीं रखना चाहिए।
  • ट्रेमल टूल एक स्लाइडिंग हैड को एक स्थान पर स्थिर करके दूसरे को खिसकाकर ट्रेमल में दूरी को घटाना-बढ़ाना चाहिए।

दोस्तों, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर करें। हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) ज्वॉइन करें।

Read Also - स्क्राइबर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *