दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में आईटीआई का फुल फॉर्म के बारे में विस्तृत में बताया है, यदि आप नए हो, अर्थात् आईटीआई कर रहे हो या करना चाहते हो और आप आईटीआई की फुल फॉर्म व अर्थ की जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI ka full form)
आईटीआई को हिंदी भाषा में, “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहते हैं, यही इसकी फुल फॉर्म होती है।
इसको अंग्रेजी भाषा में, “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Industrial Training Institute)”कहते हैं।
1.इंडस्ट्रियल(industrial)
इसको हिंदी भाषा में ‘औद्योगिक’ कहते हैं। औद्योगिक, के अंतर्गत कारखाने, फैक्ट्रियां, कंपनियां इत्यादि आते हैं।
2.ट्रेनिंग(Training)
इसको हिंदी भाषा में ‘प्रशिक्षण’ कहते हैं। इसके अंतर्गत आपको ट्रेड से संबंधित सिखाया व प्रैक्टिकल या काम का डेमो कराया जाता है। जैसे- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में, ट्रेड से संबंधित आपको पूरा पढा़ने के साथ रियल प्रैक्टिल कराएंगे। जिससे आप किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में जाकर इलेक्ट्रीशियन से संबंधित सभी काम आसानी से कर सको।
3.इंस्टीट्यूट(institute)
इसको हिंदी भाषा में ‘संस्थान’ कहते हैं। संस्थानों में औद्योगिक में होने वाली सभी कामों को अलग-अलग ट्रेड के अनुसार पढ़ाया व सिखाया जाता है। संस्थान दो प्रकार के होते हैं, जिसमें से पहला सरकारी संस्थान और दूसरा प्राइवेट संथान।
दोस्तों, यदि आपको आईटीआई का फुल फॉर्म पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट करके अवश्य बताएं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वॉइन करें।
More Information:- आईटीआई के बाद क्या करें?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
Thank you sar ji