(4★/1 Vote)

थ्रेड कितने प्रकार की होती है

सैट स्क्रू क्या है?

दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में थ्रेड कितने प्रकार की होती है के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

थ्रेड के प्रकार

यह चूड़ी के कोण वह बनावट के आधार पर निम्न प्रकार की होती हैं, जिनके बारे में नीचे बताया है-

1.आन्तरिक चूड़ी

किसी जॉब की अंदरूनी सतह पर बनी चूड़ी को आंतरिक चूड़ी कहते हैं; जैसे- नट, सॉकेट व होल आदि में चूड़ियां अंदर की ओर बनाई जाती हैं।

Internal thread
Internal thread

2.बाहरी चूड़ी

किसी जॉब की बाहरी सतह पर बनी चूड़ी को बाहरी चूड़ी कहते हैं; जैसे- स्क्रू, स्टड, शाफ्ट, बोल्ट आदि की शैंक पर चूड़ियां बाहर की ओर बनाई जाती हैं।

External thread
External thread

3.लेफ्ट हैण्ड चूड़ी

ऐसी चूड़ी, जो कि नट पर बोल्ट को एंटि-क्लॉकवाइज घुमाने पर नट अक्षीय दिशा में आगे बढ़े, तो चूड़ी लेफ्ट हैण्ड चूड़ी कहलाती है। इन चूड़ी को फाइन चूड़ी कहते हैं, यह दाईं ओर झुकी होती हैं और यह अक्ष के साथ न्यून कोण बनाती हैं।

इसका उपयोग टेलीफोन व विद्युत लाइन को कसने वाली बकल, रेलवे कैरेज की कपलिंग आदि में किया जाता है।

4.राइट हैण्ड चूड़ी

ऐसी चूड़ी, जो कि नट पर बोल्ट को क्लॉकवाइज घुमाने पर यह अक्षीय दिशा में आगे बढ़े, तो चूड़ी राइट हैण्ड चूड़ी कहलाती है। इसको सीधी चूड़ियां भी कहा जाता है, यह चूड़ियां बाईं ओर झुकी होती हैं और यह अक्ष के साथ अधिक कोण बनाती हैं।

इस चूड़ी का उपयोग रेलवे कैरेज की कपलिंग, विद्युत लाइन व टेलीफोन को कसने वाली बकल आदि में किया जाता है।

5.सिंगल स्टार्ट चूड़ी

इस प्रकार की चूड़ी में पिच तथा लीड समान होती है, अर्थात् जब नट को बोल्ट पर चढ़ाया जाता है, तब नट को एक चक्कर घुमाने पर नट एक ही पिच आगे बढ़ेगा। यह चूड़ियां हेलिक्स के रूप में बनी होती हैं।

6.मल्टी स्टार्ट चूड़ी

इस प्रकार की चूड़ी में लीड तथा पिच समान नहीं होती हैं, इसमें जब नट को बोल्ट पर चढ़ाया जाता है, तब नट को एक चक्कर घुमाने पर नट एक पिच, दोगुना या तीन गुना आगे बढ़ता है।

7.’V’ चूड़ी

इस प्रकार की चूड़ियों की आकृति अंग्रेजी के बड़े अक्षर ‘V’ के समान होती है, इस चूड़ी का आंतरिक कोण 60° होता है। इन चूड़ियों का आधार व क्रैस्ट शार्प होता है। इनका उपयोग लॉकिंग युक्तियों और बंधक में किया जाता है, यह चूड़ियां टैप, डाई व थ्रेड मिलिंग द्वारा काटी जाती हैं।
यह चूड़ियां भी कई प्रकार की होती हैं, जो कि निम्न प्रकार से हैं-

  • ब्रिटिश एसोसिएशन चूड़ी
  • ब्रिटिश स्टैण्डर्ड व्हिटवर्थ चूड़ी
  • ब्रिटिश स्टैण्डर्ड फाइन चूड़ी
  • मीट्रिक चूड़ी
  • समलम्बाकार चूड़ी
  • अमेरिकन नेशनल सिस्टम चूड़ी
  • एक्मी चूड़ी
  • बटरैस चूड़ी
  • ब्रिटिश स्टैण्डर्ड पाइप चूड़ी
  • नकल चूड़ी
  • वर्म चूड़ी
  • वर्गाकार चूड़ी

दोस्तों, यदि आपको थ्रेड कितने प्रकार के होते हैं के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तों को शेयर करें।

More Information:- स्क्रू चूड़ी के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *