(3★/1 Vote)

लेथ बैड के बारे में

लेथ बैड किसे कहते हैं?

किसी भी लेथ मशीन का मुख्य भाग उसका बैड होता है, किसी मशीन की यथार्थता उसके बैड की यथार्थता पर निर्भर करती है। इसके बैड के ऊपर हैड स्टॉक, टेल स्टॉक, स्टैडी रैस्ट तथा कैरिएज (carriage) आदि भाग फिट होते हैं। और बैड, हैड स्टॉक, इलेक्ट्रिक मोटर आदि को मजबूत आधार प्रदान करता है तथा साथ ही टेल स्टॉक, स्टैडी रैस्ट तथा कैरिएज आदि को मजबूत आधार (base) प्रदान करने के साथ-साथ गति प्रदान करने के लिए नियन्त्रित (control) एवं निर्देशित मार्ग प्रदान करता है। टर्निंग प्रक्रिया के दौरान टूल पर पड़ने वाले विभिन्न बलों को बैड (bed) ही सहन करता है। लेथ मशीन के बैड कास्ट आयरन (cast iron) के बनाए जाते हैं।

More Information:- लेथ के बारे में

Lathe bed
Lathe Bed

लेथ बैड के प्रकार

बैड की वह सतह जो सरकने वाले भागों सम्पर्क (contact) में आती है, उसे बैड पथ (मार्ग) स्लाइडिंग पथ कहा जाता है। बैड पथ या स्लाइडिंग पथ कठोरीकृत कास्ट आयरन (hardened cast iron) का बना होता है। इसकी टूट-फूट रोकने के लिए इसकी शीत आयरन (Cold iron) से ढलाई की जाती है।
इन बैड पथों के अनुसार बैड निम्न प्रकार (As follows) के होते हैं-

(1.)समतल बैड

इन पथों का आधार समतल बनाया जाता है। इस प्रकार की आकृति के कारण ये कम घिसते हैं। इनमें बियरिंग (bearing) सतह अधिक होने के कारण ये कम घिसते हैं तथा इनमें धूल व छोटे कणों के फँसने (To be stuck) की सम्भावना भी अधिक होती है। इनका प्रयोग भारी कार्यों के लिए किया जाता है।

(2.)’V’- बैड

यह बैड V-आकृति का बना होता है। यह कास्ट आयरन के बनाए जाते हैं। इनमें स्लाइडिंग (sliding) तथा मार्ग निर्देशन अच्छा होता है। इनके घिसने पर मशीन अलाइनमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। वर्तमान समय में समतल व ‘V’-बैड संयुक्त रूप (Joint form)में प्रयोग किए जाते हैं।

(3.)संयुक्त बैड

यह बैड समतल (plane) तथा V-आकार के बने होते हैं।

(4.)गैप बैड

कुछ लेथ मशीनों में अलग कर दिए जाने वाले बैड बनाए जाते हैं, जिन्हें गैप बैड(gap bed) कहा जाता है। लेथ मशीन बैड पर न घूम सकने वाले कम चौड़े तथा व्यास वाले जॉबों को बनाने के लिए गैप बैड वाली लेथ मशीनों (Lathe machines) का प्रयोग किया जाता है। इन लेथ मशीनों में बैड के बाएँ सिरे के समीप, हैड स्टॉक (head stock) से कुछ आगे गैप रखा जाता है जिसमें बैड के साइज का ही एक छोटा भाग दो बोल्टों की सहायता से कस दिया जाता है। मशीन पर बड़े जॉबों को टर्न (घूमने) करने से पूर्व इस बैड को बाहर निकाल कर आवश्यक कार्य (work) किया जाता है।

More Information:- लेथ के बारे में

My website:- iticourse.com

4 thoughts on “लेथ बैड के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *