(3.4★/5 Votes)

लैप किसे कहते हैं?

लैप किसे कहते हैं?

दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको लैप किसे कहते हैं? और लैपिंग एब्रेसिव के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

लैप किसे कहते हैं?

लैप एक प्रकार का कटिंग टूल है अर्थात् लैपिंग प्रक्रिया करने के लिए जिस टूल का उपयोग किया जाता है, उसे लैप (Lap) कहते हैं।

lap kise kahate hain
lap kise kahate hain

लैप किस धातु का बना होता है?

लैप प्रायः नरम धातु जैसे- पीतल, कास्ट आयरन, एल्युमीनियम, लैड, टिन, तांबा व कांसा आदि का बनाया जाता है।

लैप टूल किस प्रकार बनाया जाता है?

इस टूल को बनाने के लिए एक निश्चित धातु को चुना जाता है, इसके बाद धातु पर आसानी से एब्रेसिव कणों को दबाव द्वारा चिपकाया जाता है। एब्रेसिव कणों को चार्जिंग पदार्थ भी कहते हैं।

लैपिंग एब्रेसिव

लैप टूल में उपयोग होने वाले पदार्थ को एब्रेसिव (abrasive) कहते हैं। यह पदार्थ ही सर्फेस की फिनिशिंग करने के लिए उत्तरदायी होता है। लैपिंग क्रिया के लिए निम्न एब्रेसिव उपयोग में लाए जाते हैं-

1.एल्युमीनियम ऑक्साइड

यह एब्रेसिव फ्यूज्ड व अनफ्यूज्ड दो रूप में मिलता है, जिसमें से फ्यूज्ड एल्यूमीनियम ऑक्साइड का उपयोग नर्म स्टील और नॉन-फैरस मैटल की लैपिंग में किया जाता है, जबकि अनफ्यूज्ड एल्यूमीनियम ऑक्साइड का उपयोग अधिक मात्रा में धातु घिसने व उच्च कोटि की फिनिशिंग के लिए किया जाता है।

2.डायमण्ड

यह एब्रेसिव अन्य सभी एब्रेसिव में सबसे ज्यादा कठोर होता है। इसका उपयोग छोटे सुराखों की लैपिंग करने के लिए रोटरी लैपिंग में किया जाता है। इस डायमंड का उपयोग सिरेमिकटंगस्टन कार्बाइड की लैपिंग में किया जाता है। इसके रोटरी डायमण्ड लैप भी बनाए जाते हैं।

3.सिलिकॉन कार्बाइड

यह भी बहुत कठोर एब्रेसिव होता है, इस एब्रेसिव के ग्रेन बहुत तेज और भंगुर होते हैं। इसका उपयोग कास्ट आयरनहार्ड स्टील की लैपिंग के लिए करते हैं। इस एब्रेसिव के द्वारा अधिक मात्रा में धातु को हटाया जाता है।

4.बोरॉन कार्बाइड

इस एब्रेसिव का डायमंड के बाद कठोरता में दूसरा स्थान है, इसकी कटिंग क्षमता बहुत अच्छी है, लेकिन यह महंगा होने के कारण इसके द्वारा डाई व गेजों की लैपिंग की जाती है।

दोस्तों, यदि आपको लैप किसे कहते हैं? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

More Information:- आकलन किसे कहते हैं?

3 thoughts on “लैप किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *