No ratings yet.

आकलन किसे कहते हैं?

आकलन किसे कहते हैं?

दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज मैं आपको आकलन किसे कहते हैं? के बारे में बताया है, जो कि निम्न प्रकार से है।

आकलन किसे कहते हैं? (aakalan kise kahate hain?)

आकलन का शाब्दिक अर्थ ‘अनुमान लगाना‘ होता है। आकलन अधिकतर किसी भी प्रोडक्ट के निर्माण के पूर्व किया जाता है।

औद्योगिक क्षेत्र में प्रोडक्ट उत्पादन से से पूर्व आकलन से तात्पर्य मूल्य आकलन से है। क्योंकि प्रोडक्शन में प्रोडक्ट के निर्मित होने तक विभिन्न प्रकार के खर्चे होते हैं।

aakalan kise kahate hain
Aakalan

इसलिए लाभ प्राप्त करने हेतु ध्यान में रखते हुए ही प्रोडक्शन कार्य आरंभ करने से पहले सभी खर्चों का आकलन कर लिया जाता है अर्थात् सभी खर्चों को संग्रहित कर प्रोडक्ट की कीमत या मूल्य का निर्धारण पहले ही कर लिया जाता है, कि हमें यह प्रोडक्ट कितने में सेल करना है।

इसी प्रकार से प्रोडक्शन के अंतर्गत खर्चे से लेकर earning तक की सभी लागतों का आकलन कर लिया जाता है।

उत्पादन (product) का मूल्य निर्धारण

किसी भी प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारण निम्न कारकों के आधार पर किया जाता है।

1.पदार्थ लागत

औद्योगिक क्षेत्र हो या घरेलू क्षेत्र सभी में किसी प्रोडक्ट के निर्माण करने से पूर्व कच्चे माल या पदार्थ अर्थात् Material की आवश्यकता होती है। इस आवश्यक कच्चे माल में लगने वाली लागत ही पदार्थ लागत (Material Cost) कहलाती है।

2.टूल लागत

प्रोडक्ट के निर्माण हेतु आवश्यक टूलों पर किया जाने वाला खर्चा, टूल लागत (Tool Cost) कहलाता है।

3.उत्पादन लागत

किसी उत्पाद के उत्पादन में किया जाने वाला खर्चा ही उत्पादन लागत कहलाता है।

4.ओवरहैड व्यय

किसी प्रोडक्ट के उत्पादन में किया जाने वाला व्यय, ओवरहैड व्यय (Overhead Charge) कहलाता है। जैसे- सफाई का खर्चा, पानी का खर्चा, परिवहन का खर्चा, विज्ञापन का खर्चा आदि।

5.लाभ

किसी प्रोडक्ट के मूल्य निर्धारण के अंतर्गत कुल लागत व प्रोडक्ट के निर्माण में हुए खर्च को छोड़कर जो धनराशि शेष रहती है, उसे लाभ (Profit) कहते हैं।

दोस्तों, यदि आपको आकलन पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्वॉइन करें।

More Information:- आईटीआई चक्र काल क्या है?

One thought on “आकलन किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *