आईटीआई चक्र काल क्या है?
दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको आईटीआई चक्र काल क्या है? इसको कितनी श्रेणियों में बांटा जा सकता है इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
दोस्तों, चक्र काल किसी प्रोडक्ट के उत्पादन में होने वाले प्रोसेस का आंकलन करने में और भविष्य में उत्पादन करने में आवश्यक पड़ने बहुत काम आता है।
चक्र काल क्या है? (Cycle Time)
किसी भी प्रोडक्ट को बनाने में लगने वाला समय ही चक्र काल (Cycle Time) कहलाता है।
किसी मशीन द्वारा उत्पाद तैयार करने में लगने वाला समय भी चक्र काल कहलाता है।
चक्र काल की गणना किस आधार पर की जाती है?
इसकी गणना दिन, सप्ताह, महीना या वर्ष के आधार पर की जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:- ध्रुवता क्या है? इसके प्रकार
यदि हमें पहले से ही उत्पादन के चक्र काल के बारे में जानकारी हो तो हम भविष्य में किसी उत्पाद के उत्पादन का आसानी से काम किया जा सकता है।
चक्र काल का अधिकतर उपयोग कंपनियों में किया जाता है, इसी के कारण कंपनियां प्रोडक्ट को समय से बनाकर पर मार्केट में दे पाती हैं।
चक्र काल की श्रेणियां
यह निम्न प्रकार से हैं-
इन्हें भी पढ़ें:- मापन किसे कहते हैं? मापन कितने प्रकार के होते हैं?
1.मैनुअल चक्र काल
यह वह चक्र काल होता है, कि जब वर्कर किसी प्रोडक्ट को मशीन पर लोड व अनलोड करता है। यह मशीन पर किसी काम के लिए प्रोडक्ट को सेट करता है।
2.मशीन चक्र काल
यह वह चक्र काल या समय होता है, जब मशीन प्रोडक्ट पर अपना काम करती है जैसे- किसी आकार में ढालना या किसी प्रोडक्ट की पैकिंग मशीन आदि ऐसे ही काम करने में मशीन जितना समय लगाती है, उसे ही मशीन चक्र काल (Machine Cycle Time) कहते हैं।
3.ऑटो चक्र काल
वह समय, जिसके अंतर्गत मशीन कार्यखंड पर स्वाचालित अवस्था में काम करती है, ऑटो चक्र काल कहलाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- क्लच किसे कहते हैं?
4.ओवरऑल चक्र काल
वह चक्र काल या समय, जिसके अंतर्गत एक जॉब को एक ही मशीन पर संपूर्ण रूप से तैयार किया जाता है, उसे ओवरऑल चक्र काल कहते हैं।
5.कुल चक्र काल
वह चक्र काल या समय, जिसके अंतर्गत एक जॉब को विविध मशीनों पर संपूर्ण रूप से तैयार किया जाता है, उसे कुल चक्र काल कहते हैं।
1.चक्र काल की गणना किसके आधार पर की जाती है?
दिन, सप्ताह, माह
इन्हें भी पढ़ें:- ऊष्मा उपचार व स्टील की संरचना
2.चक्र काल से आपका क्या अभिप्राय है?
किसी उत्पाद के उत्पादन में लगने वाला समय, चक्र काल कहलाता है।
3.जॉब द्वारा एक ही मशीन पर व्यतीत किया जाने वाला समय कहलाता है?
ओवरऑल चक्र
दोस्तों, यदि आपको आईटीआई चक्र काल पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वॉइंन करें।
More Information:- आईटीआई के बाद हम कौन-सा व्यापार कर सकते हैं?
2 thoughts on “आईटीआई चक्र काल क्या है?”