(4★/1 Vote)

आयरन किसे कहते हैं?

आयरन किसे कहते हैं?

दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, मैं आज इस पोस्ट में आयरन के बारे में बताने वाला हूं, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

आयरन किसे कहते हैं? (Iron kise kahate hain?)

आजकल हम जिस वर्तमान युग में जी रहे हैं, यह आयरन युग के नाम से जाना जाता है। आयरन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण तत्व है।

custom print service

आयरन एक खनिज है जो पौधों, जानवरों, मिट्टी, वायु, पानी, उल्कापिंडों और चट्टानों में पाया जा सकता है।

iron kise kahate hain
iron
custom print service

आयरन हमें शुद्ध रूप में प्राप्त नहीं होता है, आयरन लगभग पानी की तरह प्रत्येक स्थान पर उपस्थित रहता है। जिस प्रकार पानी के बिना जीवन असंभव है, ठीक उसी प्रकार आयरन के बिना भी जीवन असंभव है।

custom print service

आज का समय देखो, कि हम जिस बर्तन में खाना बनाते हैं, वह बर्तन भी आयरन के बने होते हैं, ठीक इसी प्रकार जब हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं या आवागमन के लिए उपयोग में लाया जाने वाला साधन भी आयरन का बना होता है।

यही नहीं आयरन हमारे शरीर में भी होता है, आयरन हमारे ब्लड में उपस्थित रहता है। ठीक इसी प्रकार अन्य जीव व पेड़ पौधों में भी आयरन के तत्व पाए जाते हैं।

बहुत से लोग सोचते हैं कि आयरन एक भारी धातु है, जो कि ऐसा नहीं है।

आयरन की खोज कब हुई?

इसकी खोज 1300 ईसापूर्व में हुई थी।

custom print service

दोस्तों, यदि आपको आयरन किसे कहते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं। और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

More Information:- लौह अयस्क के बारे में

One thought on “आयरन किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *