दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में फोर जॉ चक क्या है? फोर जॉ चक के भाग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
फोर जॉ चक क्या है?
ऐसा, चक जिसमें जॉब को मजबूती से पकड़ने के लिए चार जबड़े लगे होते हैं, उस चक को फोर जॉ चक (Four Jaw Chuck) कहते हैं।
यह चक सेल्फ सेंटरिंग चक की तुलना में अधिक भारी होता है। इसको इण्डीपेन्डेन्ट चक भी कहते हैं। इस चक का उपयोग जॉब को 0.001 या 0.002 मिमी की एक्युरेसी में पकड़ने के लिए किया जाता है।
फोर जॉ चक के जबड़ों को स्वतंत्र रूप से समायोजित किया जा सकता है। इसके जॉ या जबड़े रिवर्सिबल होते हैं, इसलिए इसके द्वारा अधिक होल्डिंग पावर के साथ बड़े व्यास के जॉब को पकड़ा जा सकता है।
फोर जॉ चक के भाग
इसके मुख्य भाग निम्न प्रकार से हैं-
1.बॉडी
इसकी बॉडी कास्ट स्टील या कास्ट आयरन की बनाई जाती है और इसके फेस पर फ्लेम हार्डनिंग की जाती है। इसमें जबड़ो को चलाने व लगाने के लिए समकोण पर चार खांचे कटे होते हैं।
इसके सेंटर में होल बना होता है, जिसमें चूड़ियां कटी होती हैं, इन चूड़ियों के माध्यम से ही लेथ के स्पिण्डल पर फिट किया जाता है।
2.जबड़ा
यह हाई कार्बन स्टील के बनाए जाते हैं और यह हार्डनिंग व टैम्परिंग किए जाते हैं। इनकी बैक साइड में स्क्वायर थ्रेड कटी होती है, जो जबड़ों की आपरेटिंग स्क्रू के साथ फिक्स होने में सहायता प्रदान करता है।
3.बैक प्लेट
यह प्लेट स्टील या कास्ट आयरन की बनी हुई होती है जो कि बॉडी के पीछे एलेन स्क्रू द्वारा स्थापित की जाती है। स्पिण्डल नोज के टेपर के अनुरूप बैक प्लेट के छिद्र को टेपरित करके इसमें की-वे बनाया जाता है। स्पिण्डल पर स्थापित थ्रेडिड कॉलर चक को थ्रेड के द्वारा लॉक करता है। कुछ चक में बैक प्लेट नही होती है।
दोस्तों, यदि आपको फोर जॉ चक क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- फोर जॉ चक क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
One thought on “फोर जॉ चक क्या है?”