दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में फोर जॉ चक के लाभ व हानियां इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
फोर जॉ चक के लाभ
- इस चक की पकड़ अन्य चक की अपेक्षा एक्युरेट होतु है।
- इसके द्वारा जॉब को मजबूती से पकड़ा जा सकता है।
- इसमें बड़े जॉबों को आसानी से पकड़कर टर्न किया जा सकता है।
- फोर जॉ चक क्या उत्केंद्रित तथा अनियमित जॉबों को आसानी से पकडकर टर्न किया जा सकता है।
- इस चक में किसी प्रकार की टूट फूट हो जाने से एक्युरेसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
- इसमें रफ सर्फेस वाले किसी जॉब को पकड़कर जॉब को टर्न करके काम योग्य बनाया जाता हैै।
फोर जॉ चक की हानियां
- इसमें चार जबड़े होने कारण, चारों जबड़ों को कसने से अधिक समय लगता है।
- इसमें महीन जॉब को नहीं पकड़ा जा सकता है, क्योंकि महीन जॉब के खराब होने की संभावना रहती है।
- इसमें शाफ्ट जॉब को पकड़ने से जॉब पर निशान बन जाते हैं।
दोस्तों, यदि आपको फोर जॉ चक के लाभ व हानियां पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:– फोर जॉ चक क्या है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लक करें:-
One thought on “फोर जॉ चक के लाभ व हानियां”