दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में ड्रिल गेज क्या है? के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
ड्रिल गेज क्या है? (Drill Gauge kya hai?)
यह एक उपकरण है यह एक आयताकार या वर्गाकार स्टील की 6.25 इंच लम्बी, 2.31 इंच चौड़ी तथा 5/64 इंच मोटी प्लेट होती है।
इसका उपयोग ड्रिल बिट के आकार की पहचान करने के लिए किया जाता है। यह स्टील, एल्यूमीनियम, प्लास्टिक या लकड़ी से बनाया जा सकता है।
इसमें होल एक लाइन में बने होते हैं, इस गेज में प्रत्येक होल के साथ उसका साइज भी लिखा रहता है। यह गेज नम्बर ड्रिल में 1 से 80 नम्बर तक तथा लेटर ड्रिल में A से Z तक के साइजों में मीट्रिक व ब्रिटिश दोनों पद्धतियों में मिलते हैं।
इसमें 1 नंबर वाली ड्रिल सबसे बड़े व्यास की होती है, जबकि 80 नंबर वाली ड्रिल सबसे छोटे व्यास वाली ड्रिल को प्रर्दशित करती है।
इसी प्रकार A नंबर वाला होल सबसे छोटा व Z नंबर वाला होल सबसे बड़े व्यास वाली ड्रिल को प्रर्दशित करता है। इस गेज का उपयोग स्ट्रैट शैंक ट्विस्ट ड्रिल का व्यास व साइज चैक करने के लिए किया जाता है। जब किसी ड्रिल बिट का साइज चैक करना होता है, तब ड्रिल बिट को ड्रिल गेज में बने होल में डालकर चैक किया जाता है।
दोस्तों, यदि आपको ड्रिल गेज क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- रेडियस गेज के बारे में
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-