No ratings yet.

डाई के प्रकार के बारे में

iticourse.com logo

Die ke prakar in hindi:- Welcome My Website- iticourse.com दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में डाई के प्रकार के बारे में बताया है।‌ कि कौन-सी डाई कब उपयोग की जाती है?

डाई के प्रकार

यह निम्न प्रकार की होती हैं-

1.सॉलिड डाई

यह एक प्रकार की ठोस डाई होती है। और इसमें चूड़ी काटने के लिए गहराई को सैट नहीं किया जा सकता है, इस लिए इसे सॉलिड डाई कहते हैं। और इस डाई के द्वारा सिर्फ एक बार में ही चूड़ियां काट जाती हैं। और इस डाई में पहले से ही कोई न कोई स्टैण्डर्ड चूड़ी कटी होती है। और यह चूड़ी किनारे पर हल्की टेपर की गई होती हैं। जिससे चूड़ी काटते समय डाई को गोल रॉड पर आसानी से चढ़ाया जा सके।

2.एडजस्टेबिल डाई

इस प्रकार की डालियों का उपयोग बड़े आकार के जॉब पर चूड़ी काटने के लिए किया जाता है। और यह डाई हमेशा दो पीसों में मिलती हैं। इन पीसों को बिट्स के नाम से जाना जाता है। इन बिट्स में ‘V’ आकार की चूड़ियां कटी होती है। और इसके बीम में फ्लूट्स कटे होते हैं। इन बिट्स या इस डाई का उपयोग करने से पहले, इसके दोनों पीसों को गोल आकार के डाई ब्लॉक में बने आयताकार खांचे में फिट किया जाता है। इसमें एक एडजस्टिंग स्क्रू होता है।
इस एडजस्टिंग स्क्रू के द्वारा आवश्यकता के अनुसार, दोनों बिट्स को पास में लाया जाता है। इसमें भी कटी चूड़ी के किनारे पर हल्की टेपर की गई होती हैं। जिससे चूड़ी काटते समय डाई को गोल रॉड पर आसानी से चढ़ाया जा सके। और इसके द्वारा काटी गई चूड़ी एक बार ही तैयार नहीं हो पाती है। इसके लिए दो या तीन बार सैटिंग करनी पड़ती है।

3.स्प्लिट डाई

यह डाई तो सॉलिड डाई के समान होती है, इसमें सिर्फ इतना अंतर है, कि इसकी एक साइड कटी होती है। और इसकी कटी साइड में एक वैज लगा दी जाती है। और इसके द्वारा भी एक बार में ही चूड़ी तैयार नहीं होती है। इस डाई को गोल डाई स्टॉक में पकड़कर उपयोग में लाया जाता है। इस गोल डाई स्टॉक एक स्क्रू लगा होता है, जिसके द्वारा डाई की सैटिंग की जाती है।

4.डाई नट

इस डाई की आकृति स्क्वायर या हैक्सॉगोनल नट के समान होती है। इसमें भी नट के समान स्क्वायर में चार फ्लूट्स और हैक्सॉगोनल में छः फ्लूट्स कटे होते हैं। इसके उपयोग के लिए किसी भी डाई रिंच की आवश्यकता नहीं होती है। इस डाई को घुमाने के लिए रिंच या स्पैनर का उपयोग किया जाता है। इसके द्वारा गहराई में चूड़ियां काटी जाती हैं, और पहले से बनी चूड़ी बनी चूड़ी साफ की जाती हैं।

5.पाइप डाई

इस प्रकार की डाईयों का उपयोग पाइपों में चूड़ियां काटने के लिए किया जाता है। इस प्रकार की डाई भी डाई ब्लॉक में लगाकर उपयोग में लाई जाती है। इसमें भी दो या चार बिट लगी होती है। और इस डाई ब्लॉक में दो एडजस्टिंग स्क्रू लगे होते हैं। जिसके द्वारा बिटों को एडजस्ट करके डाईंग की जाती है।

6.डाई प्लेट

इस प्रकार की डाई हाई कार्बन स्टील की प्लेट में बनाई गई होती है। इस प्लेट में अनेकों साइज की चूड़ियां लाइन से बनायी गई होती हैं। इसका उपयोग टैप की भांति होता है। इसके द्वारा पहले कम गहरी चूड़ी कटेगी। उससे आगे वाली डाई से उससे अधिक गहरी चूड़ी कटेगी। और इसमें 3 मिमी से कम साइज की डाइयाँ बनी होती हैं।

7.एडजस्टेबिल स्क्रू प्लेट डाई

इस प्रकार की डाई एडजस्टेबल डाई के समान बनी होती है। इसके भी दो भाग या पीस होते हैं, इसमें भी इन पीसों को बिट्स के नाम से जाना जाता है। इसमें सिर्फ इतना अंतर होता है, कि इसे अधिक एडजस्ट किया जा सकता है।

8.चेजर डाई

इस प्रकार की डाई में चार या छः बिट्स होते हैं, जो कि हाई कार्बन स्टील के बने होते हैं। यह एक निश्चित साइजों में बाजार में मिलते हैं। इन बिट्स को स्वयं चलने वाली मशीन के डाई हैड में फिट किया जाता है। और यह डाई हैड एक निश्चित टाइम या व्यवस्था के अधीन खुलते या बंद होते हैं। और इसके द्वारा जॉब पर चूड़ी काटते समय, एक निश्चित साइज के बाद बिट्स स्वतः डाई हैड से खुल जाते हैं।

9.एक्रोन डाई

यह आधुनिक डाई है, इसकी आकृति बॉक्स के समान होती है। इसका उपयोग किसी गहराई वाले स्थान पर, किसी रॉड पर चूड़ियां काटने के लिए किया जाता है। और इसको पकड़ने के लिए एक डाई होल्डर के नाम से एक टूल आता है, जिसमें इस डाई को पकड़ा जाता है। और इसको हाथ या किसी मशीन की सहायता से घुमाया जाता है। और चूड़ियां कट जाती हैं।

दोस्तों, यदि आपको डाई के प्रकार पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट व शेयर अवश्य करें।

More Information:- स्क्रैपर क्या है?

My Website:- iticourse.com

4 thoughts on “डाई के प्रकार के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *