No ratings yet.

कटिंग औजारों के बारे में

iticourse.com logo

चादर की मोटाई के आधार पर ही कटिंग औजार (cutting tool) का उपयोग किया जाता है, जोकि निम्न प्रकार से हैं-

1.स्निप

इसका प्रयोग हाथ द्वारा चादर (sheet) को काटने के लिए किया जाता है। इसकी बनावट कैंची के समान होती है, तथा इसका कार्य करने का सिद्धाँत भी कैंची के समान ही होता है। और यह हाई कार्बन स्टील (high carbon steel) के बनाए जाते हैं। इसके काटने वाले किनारों को हार्ड व टैम्पर किया जाता है। और इसके कटिंग ब्लेड के किनारों को लगभग 80° पर ग्राइण्ड किया जाता है। इसकी पूरी लम्बाई (length) साइज को प्रकट करती है। यह निम्न प्रकार के होते हैं-

(a)स्ट्रेट स्निप

इसके ब्लेड सीधे होते हैं। इसका उपयोग सीधी रेखा में कटिंग करने के लिए किया जाता है। और इसके द्वारा बड़ी त्रिज्या के वक्र (curve) भी काटे जा सकते हैं।

(b)बैन्ट स्निप

इसका प्रयोग वक्र लाइन (curve line) में कटिंग करने के लिए किया जाता है। और वृत्ताकार कटिंग करने के लिए इसके ब्लेडों को मोड़ दिया जाता है।

2.शियर

स्निप (snip) के द्वारा अधिक मोटी चादरें नहीं काटी जा सकती हैं, इसलिए अधिक मोटी चादरें काटने के लिए स्निप के सिद्धाँत पर ही बड़ा कटर बनाया जाता है।
इस कटर को ही शियर कहते हैं। इसके ब्लेड्स (blades) पर कटिंग एज बनाने के लिए ब्लेड को 87° पर ग्राइण्ड किया जाता है।

शियर के प्रकार

यह उपयोग के आधार (on the basic of use) पर कई प्रकार के होते हैं-

(a)स्टॉक शियर

इसका उपयोग लट्ठों (stocks) तथा स्ट्रिप (strip) आदि को काटने में अधिक किया जाता है।

(b)ब्लॉक शियर

इसका भी उपयोग लट्ठों (stocks) तथा स्ट्रिप (strip) आदि को काटने में अधिक किया जाता है।

(c)बेंच शियर

इसका उपयोग (use) चादर काटने के लिए किया जाता है। इसको काम करने वाली मेज पर नट – बोल्ट की सहायता से जकड़ दिया जाता है। इसके बाद इसका एक ब्लेड आधार के साथ स्थिर रहता है, तथा दूसरा ब्लेड एक पिवेट ( pivot ) के साथ जुड़ा होता है। इस ब्लेड को दाब के साथ नीचे लाने के लिए एक लम्बा व भारी हैण्डिल (handle) लगा होता है। इस हैण्डिल को शियर लीवर कहते हैं। इस शियर लीवर को नीचे लाने पर ब्लेड, पिवेट पर घूमता हुआ नीचे आता है तथा कटिंग प्रक्रिया करता है।

3.शियरिंग मशीन

इसका उपयोग एक ही साइज की बड़ी संख्या में चादरों (sheets) को काटने के लिए किया जाता है। इसकेे द्वारा आयताकार अथवा वृत्ताकार टुकड़े काटे जा सकते हैं। इसमें कटर को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) का उपयोग किया जाता है।

इन कटिंग औजार (cutting tool) को विस्तृत में पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट पर जाएं।

More Information:- चिन्हन औजार के बारे में

My Website:- iticourse.com

3 thoughts on “कटिंग औजारों के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *