नमस्कार दोस्तों, इस इलेक्ट्रीशियन कोर्स के क्रम में आज हम आपको सीखने वाले है, कि बैटरी की देखभाल कैसे की जाती है। और बैटरी से जुडी सावधानियां कौन कौन सी होती है। तो अगर आप जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
बैटरी रूम क्या है?
इसका मुख्य कार्य उन बैटरियों को चार्ज करने या आराम करने के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र (designated area) होना है जिनका उपयोग संयंत्र (plant) में इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस लेख में इस क्षेत्र के प्रबंधन (field management) और लाभों के बारे में और जानें।
बैटरी की देखभाल कैसे करें? | How to take care of battery?
- बैट्री को एक कम वोल्टेज जैसे- 1.75V से कम होने पर निरावेशित नहीं करना चाहिए।
- बैट्री का आपेक्षिक घनत्व आवेशित करने से पहले हाइड्रोमीटर से देखना चाहिए।
- आवेशित ( चार्ज ) बैट्री को लम्बे समय तक बिना उपयोग के नहीं रखना चाहिए।
- शुद्ध पानी से भरकर इलैक्ट्रोलाइट का स्तर प्लेटों से कम से कम 10 से 15mm होना चाहिए।
- बैट्री का आवेशन ( चार्ज ) व निरावेशन ( डिस्चार्ज ) उच्च धारा पर शीघ्रता से नहीं करना चाहिए।
- निरावेशन के बाद बैट्री को शीघ्र ही पुनः आवेशित करना चाहिए।
- बैट्री का आवेशन रूम खुली रोशनी युक्त व हवादार होना चाहिए।
- बैट्री के टर्मिनल स्वच्छ होने चाहिए व उन पर पैट्रोलियम जैली लगी होनी चाहिए।
- बैट्री के ऊपर वाले भाग को सोडा जल तथा अमोनिया जल से स्वच्छ करना चाहिए।
- बैट्री का उच्च रेटिंग पर आवेशन व निरावेशन नहीं करें इससे प्लेटें मुड़ सकती हैं।
- हाइरेट डिस्चार्ज टैस्टर का प्रयोग आवेशित बैट्री पर 10 सैकण्ड के लिए करना चाहिए।
- बैट्री के ऊपर की धूल, मिट्टी, गन्दगी को साफ करते रहना चाहिए।
- बैट्री को आवेशित करने से पूर्व वेन्ट प्लग खोल देने चाहिए।
- लीक होने वाली बैटरियों को न छुएं; उनका ठीक से निस्तारण करें।
- पुरानी और नई बैटरियों को न मिलाएं
बैटरी से जुडी सावधानियां? | Battery related precautions?
- लैड एसिड बैट्री पर कार्य करते समय सदैव सुरक्षा चश्मे का प्रयोग करना चाहिए।
- आवेशन करते समय यह सुनिश्चित करें कि बैट्री चार्जर या आवेशक का धनात्मक सिरा सदैव बैट्री के धनात्मक सिरे से व आवेशक का ऋणात्मक सिरा बैट्री के ऋणात्मक सिरे से ही जोड़ें।
- यह ध्यान रखें कि आवेशन के समय सैल का तापमान बैट्री निर्माताओं के लिए निर्देशों के साथ विनिर्देशित सीमा 43 ° C से अधिक नहीं है।
- पुनः आवेशन के समय लैड एसिड बैट्री ज्वलनशील गैस उत्पन्न करती है। इसलिए इसे हवादार कमरे में आवेशित करें।
- बैट्री के टर्मिनलों को सेन्ड पेपर या एमरी पेपर से स्वच्छ नहीं करना चाहिए।
- इलैक्ट्रोलाइट बनाते समय बून्द – बून्द कर अम्ल को पानी में डालना चाहिए।
- बैट्री का कार्य करने के पश्चात् साबुन से अपने हाथ अवश्य धोने चाहिए।
- बैट्री को उठाते समय रबड़ के दस्ताने, व रबड़शीट से पकड़ कर उठाएं।
- यदि कपड़ों पर H, SO, गिर जाता है तो तुरन्त जल से धोना चाहिए।
मुझे अपनी कार की बैटरी को कब तक चार्ज करना छोड़ना होगा?
बैटरी चार्ज करने के लिए आपको कार को 20 मिनट तक चालू और चालू रखना होगा। एक बार यह समय बीत जाने के बाद, बैटरी चार्ज हो जाएगी और आप जहां चाहें वहां जाने के लिए फिर से कार का उपयोग कर सकेंगे।
2 thoughts on “बैटरी की देखभाल एवं सावधानियां”