
VOC पोर्ट ट्रस्ट भर्ती 2021
VOC पोर्ट ट्रस्ट भर्ती 2021 – वी. ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट भारत के 13 प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। इसे 11 जुलाई 1974 को एक प्रमुख बंदरगाह घोषित किया गया था। यह तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह और भारत में तीसरा सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है। वी. ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट एक कृत्रिम बंदरगाह है।

यह तमिलनाडु में तीसरा अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह है और यह दूसरा ऑल वेदर पोर्ट है। 1 अप्रैल से 13 सितंबर 2008 तक सभी वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट का यातायात प्रबंधन 10 मिलियन टन को पार कर गया है, जो 12.08 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करता है, जो पिछले वर्ष की इसी तरह की 8.96 मिलियन टन की हैंडलिंग को पार करता है। इसकी संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूरोप, श्रीलंका और भूमध्यसागरीय देशों में सेवाएं हैं।
संस्था का नाम
वी. ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट (VOC Port Trust)
पद
इसमें आपको ट्रेड अपरेंटिस (Trade Apprentice) के लिए लगाया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:- बड़ा इनसाइड माइक्रोमीटर क्या है?
नौकरी का स्थान
तूतीकोरिन (तमिलनाडु) – Tuticorin (Tamilnadu)
वेतन (Stipend)
- इलेक्ट्रीशियन – वेतन 7,350 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- फिटर – वेतन 7,350 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- वेल्डर – वेतन 6,500 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- मैकेनिक डीजल – फर्स्ट ईयर वेतन 6,700 रूपये प्रति महीने और सेकेंड ईयर वेतन 7,550 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- मैकेनिक मोटर व्हीकल – वेतन 7,350 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल – वेतन 7,350 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
- पी.ए.एस.ए.ए. (प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट)– वेतन 7,350 रूपये प्रति महीने मिलेंगे।
योग्यता (Qualification)
यह निम्न प्रकार से हैं-
1.फिटर (Fitter)
10वीं पास की परीक्षा या इसके समकक्ष और फिटर में आईटीआई ट्रेड
इन्हें भी पढ़ें:- प्रैक्टिकल:प्रशिक्षण संस्थान के विभिन्न अनुभागों का भ्रमण
2.इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
10वीं पास की इलेक्ट्रीशियन में परीक्षा या इसके समकक्ष और आईटीआई ट्रेड
3.मैकेनिक डीजल (Mechanic Diesel)
10वीं पास की मैकेनिक (डीजल) में परीक्षा या इसके समकक्ष और आईटीआई ट्रेड
4.वेल्डर (Welder)
10वीं पास की परीक्षा या इसके समकक्ष और फिटर में आईटीआई ट्रेड
इन्हें भी पढ़ें:- आईटीआई के बाद हम कौन-सा व्यापार कर सकते हैं।
5.मैकेनिक मोटर व्हीकल (Mechanic Motor Vehicle)
10वीं पास की मैकेनिक मोटर वाहन में परीक्षा या इसके समकक्ष और आईटीआई ट्रेड
6.ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल (Draughtsman Mechanical)
10वीं पास की ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) में परीक्षा या इसके समकक्ष और आईटीआई ट्रेड
7.पी.ए.एस.ए.ए. (प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट)
COPA कोर्स के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण
इन्हें भी पढ़ें:- ITI Job Campus Placement
कुल रिक्तियां (Total Vacancies)
यह निम्न प्रकार से है-
- फिटर (Fitter) – 01 पोस्ट
- इलेक्ट्रीशियन (Electrician) – 03 पोस्ट
- वेल्डर (Welder) – 02 पोस्ट
- मैकेनिक डीजल (Mechanic Diesel) – 02 पोस्ट
- मैकेनिक मोटर व्हीकल (Mechanic Motor Vehicle) – 04 पोस्ट
- ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल (Draughtsman Mechanical) – 01 पोस्ट
- पी.ए.एस.ए.ए. (प्रोग्रामिंग और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट) – 01 पोस्ट
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें चयन (Selection) लिखित परीक्षा/साक्षात्कार (written test/interview) के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र को 30 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निम्नलिखित डाक पते पर भेज सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- Sodexo भर्ती 2021
डाक का पता (Postal Address)
मुख्य यांत्रिक अभियंता, वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट, तूतीकोरिन – 628 004
Chief Mechanical Engineer,
V.O. Chidambaranar Port Trust,
Tuticorin – 628 004.
इस जॉब के बारे में अधिक जानकारी पाने व नोटीफिकेशन डाउनलोड करने के साथ अप्लाई फॉर्म के लिए टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) ज्वॉइन करें। जहां पर आपको नोटीफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें:- लोको पायलट आईटीआई ट्रेड लिस्ट (Loco Pilot ITI trade list)
More Information:- Prayag Polymers Private Limited भर्ती 2021
Recommended
-
रेलवे अपरेंटिस 2021 (CLW) – Railway Apprentice 2021 (CLW)
-
बीईएल आईटीआई अपरेंटिस भर्ती 2021
-
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) राजस्थान
-
चार आईटीआई कैंपस प्लेसमेंट 2021
-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अप्रेंटिस 2021
-
ITI Campus placement in Government ITI Bhaproda Jhajjar
-
इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद अप्रेंटिसशिप
-
जेसीबी इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कैंपस प्लेसमेंट