No ratings yet.

एलनिको क्या है?

एलनिको क्या है? एलनिको का उपयोग

दोस्तों, आईटीआई कोर्स डॉट कॉम में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में आपको एलनिको क्या है? एलनिको का उपयोग इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।

एलनिको क्या है? (Alnico kya hai?)

एलनिको एल्यूमीनियम निकिल इस्पात कोबाल्ट से बनी मिश्र धातु है तथा कठोर चुम्बकीय धातुओं में महत्वपूर्ण चुंबकीय धातु है। एलनिको के ढालने की विशेष तकनीक के द्वारा बड़े-से-बड़े स्थायी चुम्बक बनाए जाते हैं एवं पाउडर धातु निष्कर्षण से छोटी स्थायी चुम्बक बनाई जाती है। कोबाल्ट इस्पात धातु की तुलना में यह सस्ती होती है।

Alnico kya hai
Alnico kya hai

आजकल सभी स्थायी चुम्बक इसी धातु द्वारा बनाए जाते हैं।

एलनिको का उपयोग

इसका उपयोग स्थायी चुम्बक के रूप में विद्युत मापक यंत्र जैसे- स्थायी चुम्बक बल क्वॉयल वोल्ट मीटर, अर्थ टैस्टर, एमीटर तथा डी.सी. जनरेटर, मैगर आदि।

दोस्तों, यदि आपको एलनिको क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट बताएं और हमसे जुड़ने के लिए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।

More Information:- ट्रेड परिचय एवं प्रशिक्षण

2 thoughts on “एलनिको क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *