नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको औद्योगिक खतरों, व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की परिभाषा बताने जा रहा हूं। और इसके बारे में भी बताऊंगा तो अगर आप जाना चाहते हैं, तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पड़े। और मैं हूं राजेंद्र सिंह और आप देख रहे हैं। iticourse.com.
औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में
व्यावसायिक सुरक्षा( safety ) एवं स्वास्थ्य से अभिप्राय व्यावसायिक कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण स्वास्थ्य व सुरक्षा से है। कार्य छेत्र में श्रमिकों(workers) को शारीरिक व मानसिक क्षति से बचाना व्यावसायिक सुरक्षा कहलाता है।
व्यावसायिक स्वस्थ्य मानव कार्य कार्यस्थल(Workplace) एवं कार्य वातावरण से संबंधित स्वास्थ्य विज्ञान है। व्यावसायिक स्वस्थ्य पूर्णतः निवारण चिकित्सा(Preventive medicine) है।
व्यावसायिक स्वस्थ्य का मुख्य लक्ष्य सभी व्यवसायों( industry ) में कार्यरत श्रमिकों को रोगों से बचाना तथा उनके स्वास्थ्य में उन्नति करना है। स्वास्थ्य कर्मचारियों(employees) के कल्याण को प्रमुखता देने वाला विज्ञान है।
स्वास्थ्य संरक्षण एवं संवर्धन के माध्यम से श्रमिकों की कार्यकुशलता (work efficiency) बढ़ाई जा सकती है। अधिक कार्य अथवा उत्पादन(production) प्राप्त किया जा सकता है। व अनुपस्थिति पर रोक लगाई जा सकती है। तथा कर्मचारी (employee) नियोक्ता के मध्य अच्छे संबंध(Good relationship) स्थापित किए जा सकते हैं।
व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की परिभाषा
व्यवसायिक स्वच्छता कर्मचारियों (employees) के कार्यस्थल पर उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों जिनसे कर्मचारियों (employees) के स्वास्थ्य को क्षति पहुंच सकती है, के पूर्वानुमान, अभिज्ञान, मूल्यांकन एवं नियंत्रण का विज्ञान है।
इन खतरों (Hazards) के कारण कर्मचारी के समुदाय एवं सामान्य वातावरण के मध्य संभावित असमंजस्य(Confusion) उत्पन्न हो सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के अनुसार वह अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (International labor organization) की संयुक्त समिति के अनुसार व्यवसायिक स्वास्थ्य (Health) सभी व्यवसायों मैं श्रमिकों (workers) के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक (Physical, mental and social) कल्याण के सर्वोच्च स्तर की देखभाल तथा संवर्धन करना।
कार्य स्थितियों के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य बाधाओं को रोकना एवं व्यवसाय में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा करना तथा उन्हें स्वास्थ्यप्रद कार्य वातावरण प्रदान करना है।
Awesome post! Keep up the great work! 🙂
I don’t typically comment on posts, but as a long time reader I thought I’d drop
in and wish you all the best during these troubling times.
From all of us at Royal CBD, I hope you stay well with the COVID19 pandemic progressing at an alarming
rate.
Justin Hamilton
Royal CBD