दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में वाटमीटर क्या है? इसकी संरचना इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
वाटमीटर क्या है? (Wattmeter kya hai?)
ऐसा विद्युतीय उपकरण, जिसके द्वारा किसी विद्युतीय परिपथ की विद्युत शक्ति को मापने के लिए उपयोग किया जाता है, उसे वाटमीटर (Wattmeter) कहते हैं।
वाटमीटर को अंग्रेजी के अक्षर ‘W’ द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
वाटमीटर की संरचना
दोस्तों, इसमें हम वाटमीटर की आंतरिक संरचना की बात करेंगे। इसकी आंतरिक संरचना में दो क्वाइल होती हैं, जिसमें से एक करंट क्वाइट तथा दूसरी पोटेंशियल क्वाइल होती है।
करंट क्वाइल को धारा क्वाइल भी कहते हैं, यह क्वाइल श्रेणीक्रम में संयोजित होती है। दूसरी पोटेंशियल क्वाइल को वोल्टेज क्वाइल कहते हैं, यह क्वाइल विद्युत परिपथ के समांतरक्रम में संयोजित होती है।
वाटमीटर की गणनाएं
वाटमीटर तीन प्रकार के होते हैं, जिसमें से डायनेमोमीटर प्रकार, इंडक्शन प्रकार व स्थिर वैद्युत प्रकार का होता है।
डायनेमोमीटर प्रकार के वाटमीटर का अधिकतर उपयोग किया जाता है। क्योंकि यह ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की विद्युत शक्ति को मापता है। इंडक्शन प्रकार का वाटमीटर केवल ए.सी. की शक्ति को मापता है।
डी.सी. की शक्ति P = VI
ए.सी. की शक्ति P = VI cosθ
दोस्तों, यदि आपको वाटमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- वोल्टमीटर क्या होता है?
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
3 thoughts on “वाटमीटर क्या है?”