
मल्टीमीटर क्या है?
दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में मल्टीमीटर क्या है? मल्टीमीटर का आविष्कार व प्रकार इत्यादि के बारे में बताया है, यदि आप जानकारी पाना चाहते हो तो पोस्ट को पूरा पढ़िए।
मल्टीमीटर क्या है? (Multimeter kya hai?)
ऐसा यंत्र, जिसके द्वारा हम विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज आदि को मापते हैं, उसे मल्टीमीटर (Multimeter) कहते हैं।

इसको एवो मीटर व बहुमापी भी कहते हैं। साधारण मल्टीमीटर में 0 से 25 माइक्रो एंपियर वाला मूविंग क्वॉइल यंत्र उपयोग किया जाता है।
मल्टीमीटर में एक रोटरी स्विच होता है, जो कि अलग-अलग मापने में अर्थात् विद्युत धारा, प्रतिरोध व वोल्टेज को मापने में काम आता है।
यह मीटर आवृति को नहीं मापता है, इसके द्वारा ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की धाराओं को मापा जाता है।
इस मीटर का अधिकतर उपयोग इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग सेंटरों में किया जाता है।
मल्टीमीटर को एवो मीटर क्यों कहते हैं?
इसको अंग्रेजी भाषा में AVO (एवो) कहते हैं, जिसकी फुल फॉर्म निम्न प्रकार से है-
A – Ampere (Ammeter)
V – Voltage (Voltmeter)
O- (Oh meter)
दोस्तों, आपने फुल फॉर्म पढ़ ली होगी A का मतलब अमीटर, V का मतलब वोल्टमीटर व O का मतलब ओम मीटर है।
मल्टीमीटर तीनों यंत्रों का काम करता है, इसलिए इन तीनों यंत्रों को जोड़कर मल्टीमीटर को एवो मीटर कहा जाता है।
महत्वपूर्ण लिंक: सुरक्षा के प्रकार, types of safety in hindi?
मल्टीमीटर का अविष्कार
मल्टीमीटर का आविष्कार सन् 1920 में रेडियो रिसीवर के रूप में किया गया था। इसका आविष्कार ब्रिटिश के इंजीनियर Donald Macadie ने किया था।
मल्टीमीटर के प्रकार (Types of Multimeter)
यह यंत्र दो प्रकार का होता है, जो कि निम्न प्रकार से हैं-
- एनालॉग मल्टीमीटर
- डिजिटल मल्टीमीटर
दोस्तों, यदि आपको मल्टीमीटर क्या है? पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं।
More Information:- वाटमीटर क्या है?
महत्वपूर्ण लिंक: बैट्री की चार्ज दर क्या होती है? | घनत्व मापना | प्रभाव
Telegram पर जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:-
CLICK HERE:- Telegram Group
Recommended post
-
कुचालक किसे कहते हैं? | प्रकार | विशेषताएं | उपयोगी | प्रश्न व उत्तर
-
विद्युत धारा का ऊष्मीय प्रभाव किसे कहते हैं?
-
अन्योन्य प्रेरण किसे कहते हैं?
-
ईंधन किसे कहते हैं? कितने प्रकार के होते हैं?
-
बैट्रियों के दोष | कारण | निवारण
-
दिष्ट धारा क्या है?
-
ट्रांसफार्मर में हमिंग की आवाज क्यों आती है?
-
बुकोज रिले किसे कहते हैं? | संरचना | कार्यप्रणाली
4 thoughts on “विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव”