• Home
  • /
  • Fitter course
  • /
  • वर्नियर माइक्रोमीटर के बारे में
No ratings yet.

वर्नियर माइक्रोमीटर के बारे में

वर्नियर माइक्रोमीटर के बारे में

वर्नियर माइक्रोमीटर किसे कहते हैं?

“जब हम किसी जॉब को मीट्रिक पद्धति में एक माइक्रोन तथा ब्रिटिश पद्धति में एक इंच के दस हजारवें भाग 1/10,000 या 0.0001” तक मापने के लिए जिस सूक्ष्ममापी यन्त्र का प्रयोग किया जाता है, वर्नियर माइक्रोमीटर (vernier micrometer) कहलाता है”।
माइक्रोमीटर की परिशुद्धता (accuracy) और अधिक बढ़ाने के लिए वर्नियर स्केल का प्रयोग किया गया है। इस तरह से प्राप्त माइक्रोमीटर तथा वर्नियर स्केल के संयोजन (combination) को वर्नियर माइक्रोमीटर कहा जाता है।

Vernier micrometer
custom print service

वर्नियर माइक्रोमीटर का अल्पतमांक

(1.)मीट्रिक पद्धति में

इस पद्धति के माइक्रोमीटर में डेटम लाइन के समान्तर (parallel) स्लीव पर 10 लाइनें बराबर दूरी पर खींच दी जाती हैं, जिन्हे वर्नियर डिवीजन (Vernier division) कहते हैं। ये 10 लाइनें थिम्बल पर बनी 9 लाइनों के बराबर होती है।अब स्केल की अल्पतमांक, थिम्बल के एक भाग का मान और वर्नियर स्केल (vernier scale) के एक भाग के मान का अन्तर होगा।
थिम्बल के एक भाग का मान = 0.01 मिमी
अतः थिम्बल के 9 भागों का मान = 0.01×9 = 0.09 मिमी
0.09 मिमी वर्नियर के 10 भागों के बराबर होता है।
अतः वर्नियर के एक भाग का मान = 0.09/10=0.009 मिमी
अल्पतमांक = थिम्बल के एक भाग का मान – वर्नियर के एक भाग का मान
अल्पतमांक = 0.01 – 0.009 = 0.001 मिमी

custom print service

(2.)ब्रिटिश पद्धति में

इस पद्धति के माइक्रोमीटर में ग्रेजुएशन मीट्रिक पद्धति (metric mothod) के समान होती है। इसमें भी डेटम लाइन पर वर्नियर ग्रेजुएशन समान दूरी (same distance) पर बने होते हैं। ग्रेजुएशन की रेखाएँ डेटम लाइन के ऊपर दस बराबर भागों में अंकित होती हैं। इन दस लाइनों की दूरी थिम्बल (thimble) के नौ डिवीजन के बराबर होती है।
अतः इस माइक्रोमीटर का अल्पतमांक (leastcount) निम्न प्रकार ज्ञात किया जाता है-
थिम्बल के एक भाग का मान = 0.001″
थिम्बल के 9 भागों का मान = 0.009″
और वर्नियर के एक भाग का मान = 0.0009″
वर्नियर के 10 भागों का मान = 0.009″
अतः अल्पतमांक = थिम्बल के एक भाग का मान – वर्नियर के एक भाग का मान
अलपतमांक = 0.001″ – 0.0009″ = 0.0001″
इस प्रकार वर्नियर माइक्रोमीटर द्वारा हम किसी भी माप को 0.001 मिमी या 0.0001″ की परिशुद्धता में माप सकते हैं।

वर्नियर माइक्रोमीटर पढ़ने की विधि

इसको पढ़ने के लिए मैने ऊपर वर्णन (description) किया है, जिसके द्वारा इसकी माप पढ़ लेते हैं। लेकिन रीडिंग को पढ़ते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि थिम्बल (thimble) का हमें वही निशान पढ़ना है, जो डेटम लाइन पर हो या उसके नीचे हो।
इसके बाद स्लीव पर बने वर्नियर स्केल (vernier scale) का वह निशान देखा जाता है, कि जो थिम्बल के किसी भी निशान के ठीक सामने हो। फिर उसकी क्रम संख्या (serial number) को अल्पतमांक से गुणा करके वर्नियर स्केल का मान निकाल सकते हैं।
वर्नियर स्केल की माप तथा माइक्रोमीटर (micrometer) की माप को जोड़कर वर्नियर माइक्रोमीटर की पूरी माप ज्ञात की जाती है।

custom print service

माना यह रीडिंग सेट है,तो निम्नानुसार ज्ञात करेंगे।

custom print service
  • पूर्ण डिवीजन मिमी में = 9 मिमी
  • स्लीव पर देखे जाने वाले अर्द्धभागों की संख्या = 01
  • डेटम लाइन के नीचे थिम्बल भागों की संख्या = 46
  • वर्नियर का थिम्बल से मिलान करने वाला भाग = 03

सभी पाठ्यांकों को जोड़ने पर,
9 × 1 मिमी = 9.000 मिमी
1 × 0.5 मिमी = 0.5 मिमी
46 × 0.01 मिमी = 0.460 मिमी
03 × 0.001 मिमी = 0.003 मिमी
कुल पाठ्यांक = 9.963 मिमी

More Information:- आउटसाइड माइक्रोमीटर के बारे में

More Information:- “Micrometer” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर

custom print service

My Website:- iticourse.com

3 thoughts on “वर्नियर माइक्रोमीटर के बारे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *