“vernier height gauge” questions and answers
इस पोस्ट (post) में “वर्नियर हाइट गेज” के टॉप 12 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
vernier height gauge questions and answers in hindi
1.वर्नियर हाइट गेज किस मटेरियल (material) का बना होता है?
(a.)माइल्ड स्टील (b.)कास्ट आयरन (c.)हाई कार्बन स्टील (d.)इनवार स्टील
3.वर्नियर हाइट गेज (vernier height gauge)किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
(a.)नट और बोल्ट (b.)लीड और पिच (c.)दो अनुरूप स्केल के अंतर के आधार पर (d.)साइन बार के सिद्धांत पर
इन्हें भी पढ़ें:- डाई के प्रकार के बारे में
4.वर्नियर हाइट गेज का साइज (size) किसके द्वारा निर्दिष्ट किया जाता है।
(a.)बीम की चौड़ाई से (b.)बीम की ऊंचाई से (c.)हाइट गेज का भार (d.)स्क्राइबर का साइज
5.लेइंग आउट करते समय वर्नियर हाइट गेज का प्रयोग (use) करना चाहिए।
(a.)सर्फेस प्लेट पर (b.)’वी’ ब्लॉक पर (c.)मशीन के बेड पर (d.)किसी भी फ्लैट सर्फेस पर
6.वर्नियर हाइट गेज के द्वारा मार्किंग करते समय कार्य (job) को प्रायः
(a.)एंगल प्लेट के द्वारा सहारा देना (b.)किसी अन्य वर्कपीस के द्वारा सहारा देना (c.)एक हाथ द्वारा पकड़ना चाहिए (d.)बिना सहारा दिए पकड़ना चाहिए
इन्हें भी पढ़ें:- 'कुंजी' क्या है? इसके प्रकार
7.वर्नियर हाइट गेज का स्क्राइबर (scriber) किसका बना होता है।
(a.)हाई स्पीड स्टील (b.)मिश्रित स्टील (c.)हाई कार्बन स्टील (d.)माइल्ड स्टील
8.वर्नियर हाइट गेज के नीचे ‘V’ ग्रूव बना होता है, जिसका कार्य-
(a.)वैक्यूम शून्य से बचना (b.)सिलेण्ड्रिकल सतह पर स्थान देना (c.) ‘A’ और ‘B’ दोनों (d.)इनमें से कोई नहीं।
9.वर्नियर हाइट गेज के किस भाग पर, मुख्य स्केल (main scale) ग्रेजुएशनें बनी होती है।
(a)वर्नियर प्लेट (b)बीम (c)सही समायोजित यूनिट (d)वर्नियर हाइट
इन्हें भी पढ़ें:- आउटसाइड कैलिपर क्या है?
10.जॉब की मार्किंग करते समय आमतौर पर मार्किंग ब्लॉक को ही प्रयोग किया जाता है, परन्तु जब किसी मार्किंग को अधिक-से-अधिक परिशुद्धता (accurate) करना हो, तो निम्न में से क्या प्रयोग किया जाता है?
(a.)माइक्रोमीटर (b.)वर्नियर डैप्थ गेज (c.)वर्नियर हाइट गेज (d.)इनमें से कोई नहीं
11.मीट्रिक प्रणाली (metric system) में वर्नियर हाइट गेज के द्वारा कितनी सूक्ष्म माप में मार्किंग की जा सकती है?
(a.)0.02 (b.)0.01 (c.)0.03 (d.)0.04
12.वर्नियर हाइट गेज का सिद्धांत (principle) निम्न में से किसके समान होता है?
(a.)वर्नियर कैलिपर (b.)वर्नियर माइक्रोमीटर (c.)वर्नियर डैप्थ गेज (d.)इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ें:- पावर सॉ के प्रकार व सावधानियाँ के बारे में
More Information:- “Micrometer” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
My Website:- iticourse.com
3 thoughts on ““vernier height gauge” questions and answers”