
“V-Block” questions and answers
इस पोस्ट (post) में ‘वी’ ब्लॉक (v-block) के टॉप 10 प्रश्न उत्तर के बारे में दिया गया है।
V-Block questions and answers in hindi
1.एक बेलनाकार जॉब (cylindrical job) पर डॉट पंच द्वारा पंचिंग करते समय उसे किस पर रखा जाता है?
(a.)ऐंगल प्लेट (b.)मार्किंग टेबल (c.)’वी’ ब्लॉक (d.)सर्फेस प्लेट
2.’बी’ ग्रेड ‘वी’ ब्लॉक किस धातु (metal) का बना होता है।
(a.)माइल्ड स्टील (b.)रॉट आयरन (c.)उच्च ग्रेड की इस्पात (d.)कास्ट आयरन
3.’वी’ ब्लॉक के वी ग्रूव का कोण (angle) कितना होता है।
(a.)60° (b.)90°(c.)45° (d.)100°
4.’V’ ब्लॉक के खाँचे का अन्तः कोण सदैव
(a.)45° होता है (b.)120° होता है (c.)60° होता है (d.)90° होता है
महत्वपूर्ण लिंक: सोल्डरिंग आयरन क्या है तथा इसकी संरचना
5.वी’ ब्लॉक निम्न ग्रेड में उपलब्ध होते है।
(a.)A तथा B (b.)A, B तथा C(c.)1, 2 तथा 3 (d.)1 तथा 2
6.B ग्रेड के ‘V’ ब्लॉक की धातु है।
(a.)ढलवा लोहा (b.)मृदु इस्पात(c.)ढलवा इस्पात (d.)इस्पात
7.’वी’ ब्लॉक की दोनों साइडों में स्लॉट बने होते हैं जिसका उद्देश्य (object) –
(a.)वर्कपीस को स्थान देने के लिए (b.)’वी’ ब्लॉक क्लैम्प को स्थान देने के लिए (c.)सुन्दरता बढ़ाने के लिए (d.)उपरोक्त सभी
8.’ए’ ग्रेड के ‘वी’ ब्लॉक की धातु (metal) होती है।
(a.)ढलवा लोहा (b.)कार्बन इस्पात (c.)माइल्ड स्टील (d.)हाई कार्बन स्टील
महत्वपूर्ण लिंक: धातु तथा अधातु किसे कहते हैं
9.’V’ ब्लॉक 50/5-40 का प्रयोग निम्न व्यास के वर्कपीसों को थामे रखने के लिए किया जाता है।
(a.)50 मिमी तक (b.)5 मिमी से 50 मिमी तक (c.)40 मिमी तक (d.)5 मिमी से 40 मिमी तक
10.”चिन्हन करते समय ‘V’ ब्लॉक दाब पड़ने पर हिल सकता है।” इसे एक निश्चित स्थान पर क्लैम्प करने के लिए इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a.)’V’ ब्लॉक टाइप-I (b.)’V’ ब्लॉक टाइप-II (c.)’V’ ब्लॉक टाइप-III (d.)चुम्बकीय ‘V’ ब्लॉक
More Information:- “वर्नियर हाइट गेज” के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
My Website:- iticourse.com
महत्वपूर्ण लिंक: 'V' ब्लॉक क्या है? और इसके प्रकार
2 thoughts on “Carpenter theory quiz part-2”